Ladakh Violent Protest: लेह। लद्दाख को राज्य का दर्जा प्रदान करने तथा छठी अनुसूची का विस्तार करने की माँग को लेकर बुधवार, 24 सितम्बर को आंदोलन उग्र हो गया। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने लेह स्थित भाजपा कार्यालय में आग लगा दी। कुछ युवकों द्वारा सुरक्षा बलों पर पथराव किए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। यह प्रदर्शन, केंद्र सरकार से प्रस्तावित वार्ता को शीघ्र आगे बढ़ाने की माँग के समर्थन में आयोजित किया गया। इसी क्रम में लेह में बाज़ार भी बंद रहा। Leh Protest News
केंद्र सरकार और लद्दाख के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता का नया दौर आगामी 6 अक्टूबर को होना तय हुआ है। इसमें लेह एपेक्स बॉडी (LAB) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) के प्रतिनिधि शामिल होंगे। हिंसक झड़पों की पृष्ठभूमि में प्रशासन ने चार दिवसीय वार्षिक लद्दाख महोत्सव को अंतिम दिन रद्द करने की घोषणा कर दी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अपने वक्तव्य में कहा कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण समापन समारोह आयोजित नहीं किया जा सका। प्रशासन ने स्थानीय कलाकारों, सांस्कृतिक दलों, पर्यटकों और जनता से हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया।
शांतिपूर्ण समाधान की अपील | Leh Protest News
इस बीच, प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने युवाओं से संयम बरतने और हिंसा से दूर रहने की अपील की। वे स्वयं भी भूख हड़ताल के माध्यम से इस आंदोलन का हिस्सा बने हुए हैं।
Pakistan Train Blast: बलूचिस्तान में विस्फोट के बाद बेपटरी हुई जाफर एक्सप्रेस