Nainital Viral Fever: नैनीताल में वायरल फीवर का कहर से मचा कोहराम, ज्यादातर बच्चे हो रहे शिकार

Nainital News

नैनीताल। मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण जनपद में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है। शहर के सबसे बड़े चिकित्सालय बीडी पांडे जिला अस्पताल में रोगियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। अस्पताल की ओपीडी और आपातकालीन कक्ष में सुबह से ही लंबी कतारें लग रही हैं। रोजाना सैकड़ों लोग सर्दी-जुकाम, गले में खराश, सिरदर्द और तेज बुखार जैसी शिकायतों के साथ पहुंच रहे हैं। इस समय बच्चों में संक्रमण के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं। Nainital News

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम.एस. दुग्ताल के अनुसार, मौसम में उतार-चढ़ाव और खान-पान की लापरवाही से वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अधिकांश मरीजों में बुखार, बदन दर्द, आंखों से पानी आना और गले की खराश जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। अधिक ठंडे पेय और खाद्य पदार्थों के सेवन से भी बीमारी का खतरा बढ़ रहा है।

डॉ. दुग्ताल ने लोगों को सलाह दी है कि लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें और स्वयं इलाज करने में लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि मरीजों को गुनगुना पानी पीना, गर्म भोजन करना, मास्क का उपयोग करना, भीड़ से दूरी बनाना और घर पर आराम करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने भी अपील की है कि नागरिक अपनी सेहत को लेकर सजग रहें और वायरल फीवर के किसी भी लक्षण को हल्के में न लें। समय पर इलाज और सतर्कता से बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। Nainital News