IPL 2024: स्टार बल्लेबाज के आउट होने के बाद विराट कोहली ने क्यों किया अपशब्दों का इस्तेमाल? जानें, पूरा मामला

IPL 2024: नई दिल्ली। विराट कोहली हमेशा से ही अपने मन की भावना मौके पर ही व्यक्त करने के लिए जाने जाते हैं, शुक्रवार (22 मार्च) को ये देखने को भी मिला। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2024 का पहला मैच खेला गया। मैच में देखा गया कि जब कर्ण शर्मा ने न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज को पैवेलियन का रास्ता दिखाया तो आरसीबी के पूर्व कप्तान ने रचिन रवींद्र को अपशब्दों से भरी विदाई दी। बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविन्द्र ने इस मैच से आईपीएल में डेब्यू किया और पहले ही मैच में शानदार शुरूआत की। Rachin Ravindra

रॉयल्स के गेंदबाज कर्ण शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की अच्छी शुरूआत की और शुरूआत से ही वे बेहतरीन लय में दिखे। एक तरफ जहां गायकवाड़ सतर्क होकर खेल रहे थे वहीं रचिन रवींद्र खुलकर गेंदों को बाहर का रास्ता दिखा रहे थे। चेन्नई की ओर से न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ने केवल 14 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से धुआंधार 37 रन बनाए, लेकिन वे ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और रॉयल्स के गेंदबाज कर्ण शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया। Rachin Ravindra

सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाने के बाद अगली ही गेंद पर कर्ण शर्मा ने रचिन रवींद्र को पैवेलियन पहुंचा दिया। रवींद्र ने स्लॉग स्वीप के लिए घुटने के बल बैठकर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर शॉट खेला जो सीधे रजत पाटीदार के हाथ में जा थमा। वहीं दूसरी ओर रुतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान की भूमिका में आकर विजयी शुरूआत करते हुए शुक्रवार को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को छह विकेट से हरा दिया अपने 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अभियान की शानदार शुरूआत की।

CSK vs RCB: आईपीएल के इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार! बिना किसी अर्धशतक के बने 349 रन, जानें कैसे……