बुच्चाखेड़ी के विशाल चौहान का यूपी पुलिस में चयन, हर्ष व्याप्त

Kairana News
Kairana News: बुच्चाखेड़ी के विशाल चौहान का यूपी पुलिस में चयन, हर्ष व्याप्त

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव बुच्चाखेड़ी के युवक विशाल चौहान का उत्तर-प्रदेश पुलिस में चयन हुआ है। युवक के चयनित होने पर परिवार एवं रिश्तेदारी में हर्ष व्याप्त है। Kairana News

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड उत्तर-प्रदेश द्वारा विगत वर्ष सिपाही के 60,244 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी लिखित परीक्षा प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई थी। शारीरिक मापदंड एवं चिकित्सीय परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत बोर्ड ने विगत 15 मार्च को चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट जारी की थी। क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी निवासी सुरेन्द्र चौहान के पुत्र विशाल चौहान ने भी इसी भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था, जिसका सिपाही के पद पर चयन हुआ है। Kairana News

विशाल चौहान ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मेरिट में 300 में से 216 अंक प्राप्त किये है। यूपी पुलिस में चयन होने पर युवक के परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है। रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों की ओर से उसे शुभकामनाएं ज्ञापित की जा रही है। विशाल के पिता सुरेन्द्र गांव में ही कृषि कार्य करते है, जबकि छोटा भाई अभिषेक चौहान आईटीआई करने के पश्चात नेस्ले कंपनी में जॉब कर रहा है। विशाल की कामयाबी से परिवार के लोग खुशी से गदगद है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– ट्रांसफॉर्मर में आई तकनीकी खराबी को किया दुरुस्त