पालीवाल कॉलेज के नए प्राचार्य बने विशाल पाठक

Shikohabad News
Shikohabad News: पालीवाल कॉलेज के नए प्राचार्य बने विशाल पाठक

कई साल पूर्व आयोग से आए प्राचार्य ने पुनः मूल कॉलेज में की वापिसी

शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Shikohabad News: पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद में आयोग से चयनित प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार ने अपने मूल पद पर वापिसी कर यहां से प्राचार्य पद को छोड़ दिया है  वो एसडी कॉलेज गाजियाबाद में प्रोफेसर पद पर वापस हो गए। इधर पालीवाल कॉलेज में प्राचार्य का पद रिक्त हो जाने के बाद कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विशाल पाठक को पाया प्राचार्य कॉलेज की प्रबंध समिति की मौजूदगी में बनाया गया है। Shikohabad News

इस अवसर पर निवर्तमान प्राचार्य प्रोफे. प्रवीण कुमार ने कहा कि नए प्राचार्य के मार्गदर्शन में महाविद्यालय निरंतर प्रगति करता रहे तथा विश्वविद्यालय में अग्रणी महाविद्यालय में अपना नाम बनाए रखे , यही उनकी कामना है। वहीं नवागत प्राचार्य डॉ विशाल पाठक ने कहा कि वो महाविद्यालय को ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य करने का भरसक प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर प्रबंध समिति के पदाधिकारी संरक्षक के के पालीवाल, प्रबंधक राहुल पालीवाल, सचिव ओमप्रकाश पालीवाल, सह सचिव कमलकांत पालीवाल, पाली इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजीव मुद्गल, महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक नवीन पालीवाल, डॉ टी एच नकवी, राजीव अग्रवाल, डॉ प्रेम प्रभाकर, डॉ अजय कुमार, डॉ सुशील कुमार मिश्रा, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ आरबी पाण्डेय, प्रवेंद्र कुमार मुद्गल आदि मौजूद रहे। Shikohabad News

यह भी पढ़ें:– Cyclothon: साईकिल पर सवार होकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की साइक्लोथॉन की अगुवाई