कालका से शिमला का सफर और सुहाना बनाएगी ‘विस्टाडोम ट्रेन’

vistadome train

मनमोहक सफर। विस्टाडोम ट्रेन की पहली यात्रा बुधवार को रवाना

  • कांच की छत और लग्जरी अहसास से सफर और मनमोहक

सच कहूँ/अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। कालका से शिमला का टॉय ट्रेन से सफर एक(vistadome train) सुंदर और मनमोहक यादगार रहा है। सैलानी इस सफर को जीवन में एक बार तो अवश्य करना चाहते हैं। 150 से ज्यादा गुफाओं और सैंकड़ों छोटे-बड़े पुलों से गुजरने वाली इस ट्रेन का क्रेज आज भी उतना ही है जितना पहले था। लेकिन भारतीय रेलवे ने इस सफर को और सुहाना बनाने के लिए फुल विस्टाडोम ट्रेन का संचालन भी शुरू कर दिया है। बता दें कि पहले चलने वाली टॉय ट्रेन साधारण और आम ट्रेन थी। लेकिन लोगों को और सुविधा देने के लिए फुल विस्टाडोम ट्रेन का संचालन किया गया है। दरअसल यह देश की पहली फुल विस्टाडोम ट्रेन है जो बुधवार को कालका से शिमला के लिए रवाना हो गई है।

  • इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में भारी उत्साह देखने को मिला।
  • रेलवे कर्मचारियों द्वारा यात्रियों का गुलाब के फूल और चॉकलेट देकर स्वागत किया गया।
  • ये ट्रेन दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर शिमला पहुंचेगी।
  • इस ट्रेन में कुल 6 डिब्बे लगाए गए हैं।
  • क्रिसमस-डे के मौके पर इस नई ट्रेन का आगाज हुआ है।

सिर्फ बड़ोग होगा स्टॉपेज और 630 रुपए होगा एक साइड का किराया

इस ट्रेन में 6 कोच और 1 लगेज कोच भी शामिल होगा। 6 कोच जहां फर्स्ट क्लास एसी विस्टाडोम कोच होंगे, जिसमें पर्यटक सफर करने पर रास्ते में प्राकृतिक और मनोरम दृश्यों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसे इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसकी छत भी पारदर्शी कांच की बनाई गई हैं। बड़ी-बड़ी खिड़कियां विस्टाडोम कोच में हैं।

  • विस्टाडोम ट्रेन शिमला से 3 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और 9 बजकर 15 मिनट पर ये कालका पहुंचेगी।
  • ये ट्रेन सिर्फ बड़ोग स्टेशन पर आठ मिनट के लिए रुकेगी।
  • ट्रेन का एक ओर का किराया प्रति सीट 630 रुपये निर्धारित किया गया है।

एकदम क्लासिक है इंटीरियर, हर इंसान को आएगा पसंद

ग्लास टॉपरूफ और यूपीएससी विंडो वाले हैं। इसके साथ ही इन कोच में एलईडी के साथ ही चार्जिंग के लिए मॉड्यूलर स्विच भी उपलब्ध है। वहीं टॉयलट भी मॉडर्न तरीके से बनाए गए है। शौचालय में वॉशबेसिन, स्टील के डस्टबिन के साथ ही वेस्टर्न कमोड भी लगाए गए हैं। तापमान को बनाए रखने के लिए हर एक कोच में एसी का भी प्रावधान है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।