Lok Sabha Election 2024: गर्मी के तेवर से पंजाब में गिरा वोट प्रतिशत

Punjab News
Lok Sabha Election: गर्मी के तेवर से पंजाब में गिरा वोट प्रतिशत

7 बजे तक के आंकड़ें:

  • 59.15 फीसदी हुई वोटिंग | Punjab News
  • सबसे ज्यादा वोटिंग बठिंडा में 60.84 प्रतिशत और सबसे कम वोटिंग अमृतसर में 50.33 प्रतिशत हुई

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दंगल में पंजाब में एक बार फिर मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई। पिछले 20 वर्ष और लगातार चार लोकसभा के रिकॉर्ड में इस बार 2024 में सात बजे के आंकड़ों के अनुसार 59.15 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 में 65.96% और 2014 में 70.89% मतदान हुआ था। पंजाब में इस बार जून माह में ज्यादा गर्मी पड़ना वोटिंग होना इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है। Punjab News

पंजाब में हुए इस लोकसभा चुनाव के मतदान में सबसे कम वोट अमृतसर में 50.33 फीसदी और सबसे ज्यादा बठिंडा में 60.84 फीसदी वोट पड़े। हालांकि, ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं और पूरे आंकड़े देर रात तक बाद ही जारी होंगे। पंजाब में इस बार लोकसभा चुनाव में कम वोट प्रतिशत का फायदा किसे होगा, इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन प्रत्येक पार्टी को नुक्सान होना तय है। इस बार पंजाब में 2 राजनीतिक दल आमने-सामने नहीं बल्कि चार प्रमुख राजनीतिक दल आमने-सामने थे, जिसके चलते उम्मीदवारों का फैसला काफी कम वोट के अंतर से होगा।

पिछले चार लोकसभा चुनावों में प्रतिशत दर | Punjab News

  • 2004: 61.58 प्रतिशत
  • 2009: 69.78 प्रतिशत
  • 2014: 70.89 प्रतिशत
  • 2019: 65.96 प्रतिशत

यह भी पढ़ें:– घर-घर जाकर संपत्तियां सत्यापित करने में जुटे कर्मी, अब तक 65 हजार 630 वेरीफाई