कैराना। लोकसभा निर्वाचन-2024 के पहले चरण के लिए कैराना क्षेत्र में शुक्रवार को हो रहे मतदान प्रतिशत में शनैः शनैः वृद्धि होने लगी है। कैराना विधानसभा क्षेत्र में प्रातः नौ बजे तक कुल 9.13 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन पिछले दो घंटों में मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया है। प्रातः 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 9.13 से 22.05 फीसदी तक पहुंच गया। वहीं, समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रशासन पर जबरन धीमा मतदान कराए जाने का आरोप लगाया है। सपा के एक्स हैंडल से लिखा गया है, ‘कैराना लोकसभा के कैराना नगर इस्लामिया इण्टर कॉलिज में धीमी गति से चल रहा मतदान, प्रशासन जबरन मतदान की गति को कर रहा प्रभावित। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।’ उधर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी कैराना ने बताया कि क्षेत्र में सभी जगहों पर निष्पक्ष मतदान हो रहा है। प्रातः 11 बजे तक कैराना विधानसभा क्षेत्र में कुल 22.05 मतदान हो चुका है।
















