पुलिस जांच के दौरान प्रकाश में आया पकड़े गए हत्यारोपी का नाम, आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद
- मामले के नामजद तीन अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है पुलिस
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: तीन माह पूर्व बदलूगढ़ में हुई किसान देवेंद्र की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जेल भेजे गए आरोपी का नाम जांच के दौरान प्रकाश में आने की बात कह रही है। वहीं, पुलिस इससे पूर्व घटना में नामजद तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
विगत 09 जून को रात्रि करीब साढ़े नौ बजे कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी किसान देवेंद्र उर्फ देवी की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त देवेंद्र बदलूगढ़ में स्थित अपने खेत में चारपाई पर बैठा था। मामले की सूचना पर एएसपी संतोष कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की थी। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए थे। घटना के खुलासे को एसओजी व सर्विलांस समेत पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। मृतक के पुत्र सुनील ने यूसुफ निवासी मोहल्ला रोड की जोहड़ी शामली, तनवीर निवासी मोहल्ला अंसारियान, मोहम्मद मौमीन निवासी मोहल्ला आलकलां व भूरा निवासी मोहल्ला दरबारखुर्द कस्बा कैराना के विरुद्ध कोतवाली पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। Kairana News
पुलिस ने हत्याकांड में नामजद मौमीन व भूरा तथा यूसुफ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड में वांछित एक और आरोपी प्रीत निवासी मोहल्ला बिसातियान कस्बा कैराना को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि देवेंद्र हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम पुलिस जांच के दौरान प्रकाश में आया था। हत्याकांड के मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Yamuna River: कैराना में बीस सेंटीमीटर और घटा यमुना नदी का जलस्तर