Hanumangarh: इनामी बदमाश और पुलिस में मुठभेड़

Uttar Pradesh News
Arrested

पैर में गोली लगने से बदमाश घायल, पुलिस ने दबोचकर अस्पताल में कराया भर्ती

हनुमानगढ़। जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि को नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम पर इनामी नशा तस्कर एवं अपराधी ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। डीएसटी, एजीटीएफ और संगरिया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बदमाश को दबोच उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस पर अचानक हुई फायरिंग से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक हरी शंकर यादव सहित आला अधिकारी संगरिया पहुंचे और घटना की जानकारी ली। Hanumangarh News

दोपहर 12 बजे पुलिस अधीक्षक इस पूरे घटनाक्रम का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेंगे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को एजीटीएफ की सूचना पर संगरिया थाना प्रभारी अमर सिंह ने टीम के साथ थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान इनामी नशा तस्कर एवं अपराधी राजवीर ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी। लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण संगरिया थाना प्रभारी अमर सिंह के गोली नहीं लगने से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो गोली बदमाश राजवीर के पैर में लगी। टीम ने घायल बदमाश राजवीर को दबोच उससे हथियार आदि की बरामदगी की। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इनामी बदमाश और पुलिस में मुठभेड़ की सूचना पर एसपी हरी शंकर यादव रात्रि को ही संगरिया पहुंच गए। फिलहाल पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। Hanumangarh News