युद्ध व आतंक प्रभावितों को भी मिलेगा ‘फरिश्ते’ योजना का लाभ: सीएम मान

Chandigarh News
Chandigarh News: युद्ध व आतंक प्रभावितों को भी मिलेगा ‘फरिश्ते’ योजना का लाभ: सीएम मान

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में ‘फरिश्ते’ योजना के दायरे को व्यापक बनाते हुए एक एतिहासिक निर्णय लिया गया। अब यह योजना सड़क दुर्घटनाओं तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसमें युद्ध और आतंकी हमलों में घायल हुए नागरिकों को भी शामिल किया गया है। Chandigarh News

मान ने कहा कि इस फैसले का उद्देश्य युद्ध व आतंकवादी घटनाओं के शिकार लोगों को बिना किसी बाधा के तुरंत और मुफ्त इलाज मुहैया कराना है। यह इलाज राज्य के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ सरकार द्वारा सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध होगा। मान ने बताया कि अब युद्ध या आतंकवादी घटनाओं में घायल नागरिकों को भी ‘फरिश्ते’ योजना के तहत बिना किसी खर्च के इलाज की सुविधा मिलेगी। इससे गंभीर घायलों की जान बचाने में मदद मिलेगी। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे पीड़ितों को निकटतम अस्पताल तक पहुंचाएं। Chandigarh News

ऐसे मददगारों को ‘फरिश्ता’ घोषित किया जाएगा और उन्हें नकद इनाम, सरकारी प्रशंसा पत्र, और कानूनी कार्रवाई से पूर्ण छूट दी जाएगी। जो व्यक्ति घायल को अस्पताल ले जाएगा, उसे पुलिस पूछताछ, एफआईआर या किसी भी प्रकार की कानूनी जटिलताओं से पूरी तरह इम्यूनिटी (छूट) दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य युद्ध व आतंक घटनाओं के कारण होने वाली मौतों और गंभीर जटिलताओं को कम करना है। मान ने कहा कि हम एक ऐसी सरकार हैं जो जीवन को सर्वोपरि मानती है। युद्ध और आतंक के पीड़ित भी हमारे अपने हैं, और उनकी जान बचाना हमारी जिम्मेदारी है। ‘फरिश्ते’ योजना के विस्तार से अब कोई भी पीड़ित इलाज से वंचित नहीं रहेगा। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– तमंचे व कारतूस के साथ हरियाणवी युवक गिरफ्तार