IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के पहले टैस्ट मैच में ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच छिड़ा ‘वाकयुद्ध’! Video Viral

IND vs BAN 1st Test

India vs Bangladesh 1st Test: खेल डेस्क। चेन्नई में आज गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टैस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दौरान, बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास और ऋषभ पंत के बीच मामला गरमा गया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जब भारत 34/3 पर संघर्ष कर रहा था, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली सस्ते में निपटकर पवेलियन लौट चुके थे तथा ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल मजबूत साझेदारी की तरफ बढ़ रहे थे तो 16वें ओवर में तस्कीन अहमद की फुल डिलीवरी पर जायसवाल ने मिड-आॅन पर शॉट दे मारा और दोनों ने सिंगल लेने की कोशिश की, इस दौरान गेंद विकेटों में ना लगकर पंत के पैर से टकरा गई, जिससे पंत रन आउट होने से बच गए और रन पूरा करने में सफल रहे। IND vs BAN 1st Test

Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना को लेकर सरकार ने ये आदेश किये जारी! अब इन लोगों को भी मिलेगा लाभ!

लिटन दास ने निराशा जाहिर करते हुए पंत के साथ तीखी नोकझोक की

लिटन दास पंत की इस बात से नाराज हो गए और उन्होंने अपनी निराशा जाहिर करते हुए पंत के साथ तीखी नोकझोक की। उनकी ये नोकझोक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और कई एक्स यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई।

उल्लेखनीय है कि चेन्नई की सूखी पिच पर टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने पहले गेंदबाजी करना उचित समझा और उनका ये फैसला काफी हद तक सही भी साबित रहा। रोहित शर्मा 6वें ओवर में ही आउट होकर पैवेलियन लौट गए, जिससे भारत मुश्किलों में पड़ गया इतना ही नहीं शुभमन गिल भी बिना खाता खोले आउट हो गए, जिससे टीम 28/2 पर संघर्ष करती दिखी। इसके बाद विराट कोहली इस उम्मीद के साथ मैदान पर उतरे कि पारी को संभाल लेंगे, लेकिन हसन महमूद ने उन्हें भी जल्द ही कम स्कोर पर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद पंत और जायसवाल पर पारी संभालने और संवारने की जिम्मेदारी आन पड़ी। India vs Bangladesh 1st Test

लंच के समय तक भारत ने वापसी तो की, जिस दौरान पंत ने 44 गेंदों पर 33 और जायसवाल ने 62 गेंदों पर 37 रन बनाए। दोनों ने सहजता से खेलते हुए 50 रनों की साझेदारी की।

मेजबान टीम चौकी | IND vs BAN 1st Test

चेन्नई में परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण थीं, जिसमें उछाल और स्विंग से मेजबान टीम पूरी तरह चौंक गई। चेन्नई की पिच पर शुरूआती सत्र में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दबदबा बनाया, जिसमें हसन महमूद ने 3 अहम विकेट झटके। भारत को मुश्किल पिच पर मूवमेंट के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा, लेकिन जायसवाल और पंत ने नाबाद 54 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाल लिया। लेकिन ऋषभ पंत भी 39 रन बनाकर आउट होकर चलते बने। हसन महमूद ने पारी का अपना चौथा विकेट पंत के रूप में लिया। अभी फिलहाल पिच पर जयसवाल और उनके साथ केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान भारत का स्कोर 35 ओवर के बाद 132/4 रहा। IND vs BAN 1st Test

Breaking News: आतिशी इस दिन लेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here