पुलिस नाके के पास वार्ड ब्वाय की निर्मम हत्या

Father, Murder, Daughter, Crime, Police, Rajasthan

सरकारी अस्पताल के गेट पर दर्जनभर हमलावरों ने बोला हमला

  • सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, हथियार लहराते हुए फरार हुए हमलावर

सोनीपत(सच कहूँ न्यूज)। सामान्य अस्पताल के गेट पर बदमाशों ने एक वार्ड ब्वॉय की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने उसे बचाने आए उसके दो साथियों पर भी हमला कर घायल कर दिया।

वारदात पुरानी रंजिश के चलते की गई बताई गई है। जिस स्थान पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया वहां से सिक्का कालोनी चौकी महज 200 मीटर व महाराणा प्रताप चौक का पुलिस नाका दस कदम की दूरी पर है।

उसके बावजूद बदमाश वार्ड-ब्वॉय पर दो दर्जन वार करने के बाद हाथों में हथियार लेकर निकल भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने वार्ड-ब्वॉय के पिता के बयान पर चार नामजद सहित 10-12 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पब्लिक पैलेस पर हुई हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया।

अस्पताल में वार्ड-ब्वॉय के रूप में था कार्यरत

देव नगर का रहने वाला आशीष कुमार (25) सामान्य अस्पताल में वार्ड-ब्वॉय के रूप में कार्यरत था। वह शुक्रवार सुबह सामान्य अस्पताल में ड्यूटी पर आया था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे दो युवक उसे अस्पताल के अंदर बुलाने के लिए गए थे। जिस पर वह अपने साथी शास्त्री कालोनी निवासी रमेश व हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी सोनू के साथ अस्पताल के गेट पर आ गया।

साथ ही अस्पताल में कार्यरत आशीष का भाई कपिल भी उनके पीछे आ गया। आशीष के गेट पर पहुंचते ही वहां पहले से ही खड़े करीब 15 युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू किए। हमलावर हाथों में चाकू, सुएं व दाव लिए थे। उसे बचाने के लिए बीच में आए रमेश व सोनू को भी हमलावरों ने वार कर घायल कर दिया।

करीब दो दर्जन वार करने के बाद हमलावर वहां से हाथों में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। जिस पर आशीष को अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आशीष के पिता जयभगवान के बयान पर गांव माहरा निवासी राजा, गांव चिटाना निवासी जोगा, सोनीपत निवासी तुफान, गांव शेखपुरा के पहलवान व 10-12 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

तमाशबीन बने रहे लोग

नागरिक अस्पताल के गेट पर जब 10-12 बदमाश वार्ड ब्वाय की हत्या कर रहे थे, उस समय वहां मौजूद 50 से भी ज्यादा लोग तमाशबीन बनकर मौत का तमाशा देखते रहे। किसी ने हिम्मत दिखाकर हमलावरों को रोकने का प्रयास तक नहीं किया, हां भीड़ में मौजूद लोगोें ने हत्या की वारदात की अपने मोबाइल में पूरी वीडियो जरूर बनाई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।