202 बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। पुण्यतिथि पर परमार्थी कार्य करना सर्वश्रेष्ठ पुनीत कार्य है। रामपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विदयालय में सोमवार को हेतराम पूनिया की स्मृति में पूनिया परिवार की ओर से बच्चों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुखमहेन्द्रसिंह ने यह बात कही। पूनियां परिवार की ओर से शाला के बच्चों को सर्दी से बचाव को लेकर शाला के कक्षा 1 से 4 तक 202 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। प्रधानाचार्य सुखमहेन्द्रसिंह ने पूनिया परिवार का इस पुनीत कार्य के लिए आभार प्रकट किया तथा ग्रामीणों को ऐसे पुनीत कार्यो में आगे आकर मानवता भलाई कार्य करने का संदेश दिया। बच्चे गर्म स्वेटर पाकर प्रफ़ुल्लित हुए। इस मौके पर जनक पूनियां, श्रीकांत पूनिया, रूपराम पूनिया, कालूराम पूनिया, रणवीर पिचोतरा, विनोद सिद्धू, मोहन सैनी, शिक्षक रामगोपाल सहारण, इन्द्राकुमारी, आशा सहयोगिन सतवंती, अध्यापिका मधु लेखरा सहित ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– जीते जी भी मानवता की सेवा और मरणोपरांत भी मृतदेह रिसर्च के नाम

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here