Water Bill: पानी के बकाया बिलों पर हरियाणा के सीएम ने जनता को दी बड़ी राहत

Water Bill
Water Bill: पानी के बकाया बिलों पर हरियाणा के सीएम ने जनता को दी बड़ी राहत

महेंद्रगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Water Bill Payment: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने राज्य की जनता को बड़ी राहत देते हुए पानी के बकाया बिलों पर जुर्माना और ब्याज माफी की घोषणा की है। ऐसे में उपभोक्ताओं को अब केवल बिल की राशि का भुगतान करना होगा। खट्टर ने अटेली विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये यहां के सामुदायिक केंद्र के लिए तीन करोड़ रुपये की घोषणा की। Water Bill

उन्होंने कहा कि कई वर्षों से पानी के बिल बकाया हैं। पानी की दरें अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 20 रुपये और सामान्य श्रेणी के लिए 40 रुपये प्रति माह हैं। टंकियां तो बांट दी गईं लेकिन किसी से बिल मांगे नहीं गए थे। अब विभाग ने बिल की राशि पर जुमार्ना और ब्याज लगाकर उपभोक्ता पर 15 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक बिल बना दिया है। यह विषय जब सरकार के पास आया, तो उसने संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि चाहे कितने ही वर्षों का बिल बकाया हो, उपभोक्ता को केवल पानी का बिल ही देना है। यदि कोई एकमुश्त भुगतान नहीं कर सकता तो वह किस्तों में भी भुगतान कर सकते हैं।Water Bill Due

इस दौरान गांव भडफ की संतोष देवी, जो गत 10 माह से नारनौल महेंद्रगढ़ कनीना के कार्यालयों में पेंशन के लिए चक्कर काट रही थी लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। मुख्यमंत्री के समक्ष कनीना जनसंवाद कार्यक्रम में उसने अपनी यह समस्या रखी और मात्र एक घंटे के अंदर अटेली जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उसे पेंशन प्रमाण पत्र सौंपा।

उन्होंने शिव धाम नवीनीकरण योजना के तहत प्रदेश के सभी गांवों के शमशान घाट की चारदीवारी और शेड बनाने की घोषणा की। इसी प्रकार जिन गांवों की लड़कियां दूसरे गांव में पढ़ने के लिए जाती हैं, उनके लिए हरियाणा परिवहन की बसों का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में इस कार्य के लिए एक अध्यापक को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा राज्य परिवहन की व्यवस्था नहीं होगी तो उसी गांव के किसी प्राइवेट वाहन से बच्चों को स्कूल पहुंचाया जा सकेगा। इसके लिए हर विद्यार्थी के अनुसार ट्रांसपोर्ट रेट निर्धारित किए जाएंगे। Water Bill

खट्टर ने इस दौरान लगभग 4.8 करोड़ रुपए की लागत से तैयार दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें लगभग 249.42 लाख रुपए की लागत से तैयार भीलवाड़ा-कायसा राजस्थान सीमा तक नई सड़क तथा लगभग 159.55 लाख रुपए की लागत से तैयार माता मंदिर महासर-कारिया-कनीना रोड तक सड़क शामिल है।

उन्होंने जनसंवाद के बाद पत्रकारों से बातची त में कहा कि वह इन कार्यक्रमों के माध्यम से गत आठ वर्षों में हुुये विकास कार्यों का सीधा फीडबैक जनता से लेते है। उन्होंने कहा कि जनसंवाद पोर्टल पर 14 हजार से अधिक लिखित शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से ढाई हजार का निपटारा किया जा चुका है। जनसंवाद कार्यक्रम में लिखित में दिए गए एक-एक आवेदन को पढ़कर उनकी शिकायतों का समाधान किया जाएगा तथा इसकी सूचना नागरिक के मोबाइल फोन नम्बर पर भी भेजी जाएगी।