हमसे जुड़े

Follow us

12 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान राजस्थान के 4...

    राजस्थान के 40 हजार गांवों में होंगे वाटर रिचार्ज के कार्य

    Jaipur News
    Dungarpur News: राजस्थान के 40 हजार गांवों में होंगे वाटर रिचार्ज के कार्य

    कर्मभूमि से जन्मभूमि कार्यक्रम अहम कड़ी: सीएम

    डूंगरपुर/जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Dungarpur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। प्रदेश की 40 प्रतिशत आबादी को ईआरसीपी-पीकेसी लिंक परियोजना से पेयजल एवं सिंचाई के लिए जल मिल सकेगा। डूंगरपुर के खड़गदा में नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आयोजित श्रीरामकथा कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर जन भागीदारी से जल संचय का अभियान शुरू किया गया है। प्रदेश के 40 हजार गांवों में जल संचय के कार्य किए जा रहे हैं। खड़गदा एवं आस-पास के क्षेत्र के ग्रामीणों ने 9 महीने की कड़ी मेहनत और दृढ़संकल्प से एक किलोमीटर के दायरे में मोरन नदी को चौड़ा और गहरा कर जल की उपलब्धता बढ़ाकर अभूतपूर्व कार्य किया है। Jaipur News

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने कर्मभूमि से जन्मभूमि कार्यक्रम की पहल की है। इसमें प्रवासी राजस्थानियों द्वारा गांवों में भू-जल रिचार्ज हेतु सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार द्धारा जल जीवन मिशन के तहत डूंगरपुर जिले में लगभग 77 हजार कनेक्शन तथा 93 प्रतिशत स्कूलों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

    शर्मा ने कहा कि सागवाड़ा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का खंड खोला जाएगा। सोम-कमला-अंबा भीखाभाई सागवाड़ा फीडर परियोजना पर 125 करोड़ रुपये की लागत से 19 हजार 224 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराए जाने की स्वीकृति भी जारी की है। डूंगरपुर में 44 करोड़ रुपये की लागत से शिल्पग्राम बनाया जाएगा। डूंगरपुर जिले के लिए भी राइजिंग राजस्थान के तहत लगभग 1500 करोड़ रुपये के निवेश एमओयू हुए हैं।

    जलशक्ति मंत्रालय देगा खड़गदा गांव को विशेष स्थान | Jaipur News

    केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि ईआरसीपी पीकेसी लिंक परियोजना पर लगभग 70 हजार करोड़ रुपये लागत आएगी। इसमें 90 प्रतिशत अंशदान केंद्र और पांच-पांच प्रतिशत अंशदान मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार देंगी। कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत जन सहयोग से राजस्थान के 40 हजार गांवों में वाटर रिचार्ज के लिए बोरवेल खोदे जाएंगे। पाटिल ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय के पोर्टल पर कैच द रैन अभियान में खड़गदा गांव के इस प्रयास को विशेष स्थान दिया जाएगा।

    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को शौर्य के प्रतीक तीर कमान भेंट किए गए। इससे पहले मुख्यमंत्री और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने खड़गदा मोरन नदी के घाट पर जनभागीदारी से तैयार किया गया 55 लाख लीटर जल संग्रहण की क्षमता वाला कुआं आमजन को समर्पित किया। Jaipur News

    इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक कैलाशचंद्र मीणा, उदयलाल डांगी, शंकरलाल डेचा, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव पीएचईडी भास्कर ए. सावंत, कथावाचक कमलेश शास्त्री उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें:– हाई मास्क लाइट पोल सुनहेरी मस्जिद के पास लगवाने की मांग

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here