चतरगढ़पट्टी स्थित वार्ड नंबर दो व तीन में पानी की भारी किल्लत

दो घंटे सचिवालय गेट बंद कर धरने पर बैठे वार्डवासी, बजाई थालियां

  • आप वर्करों ने मटके फोड़कर किया रोष-प्रदर्शन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी ने चतरगढ़पट्टी स्थित वार्ड नंबर 2 व 3 के निवासियों के साथ मिलकर पीने के पानी की समस्या को लेकर राष्ट्रीय परिषद सदस्य विरेंद्र कुमार, हैप्पी रानियां, धर्मपाल लाट व हंसराज सामा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर वार्डवासियों के साथ मिलकर मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:– अब गरीब व्यक्ति को ईलाज करवाने के लिए नहीं करना पड़ेगा आर्थिक समस्या का सामना

प्रदर्शन कर रहे वार्डवासी सचिवालय के गेट को बंद करके धरना लगाकर बैठ गए। नारेबाजी कर थालियां बजाने लगे, दो घंटे गेट बंद कर प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन की ओर से पब्लिक हैल्थ एसडीओ रूपराम नांगल प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने पहुंचे। बातचीत में प्रदर्शनकारियों की पांच सदस्य टीम बनाई गई और प्रशासन की ओर से पब्लिक हैल्थ अधिकारियों की ओर से ड्यूटी लगाई गई, जो कॉलोनियों का सर्वे करके पेयजल की समस्या को हल करने का काम करेगी।

राष्ट्रीय परिषद सदस्य विरेंद्र कुमार व हैप्पी रानियां ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान द्वारा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की ओर से करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा किया जा रहा है, जबकि वास्तविकता ये है कि आज शहर की अधिकांश कॉलोनियों में लोग पेयजल खरीद कर पीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 2 व 3 स्थित आनंद विहार कॉलोनी, शक्ति नगर की गलियां, शक्ति नगर में शिव मंदिर के आस-पास का क्षेत्र ढाणी पंडितों वाली में लोग पीने का पानी खरीदने को मजबूर है। उपरोक्त क्षेत्र में पीने के पानी की पाइप लाइन प्रशासन द्वारा नहीं डाली गई है। जिस कारण से नागरिक जमीन का खारा शोरा युक्त पानी पीने को मजबूर है।

प्रदर्शन में सुखदीप कौर, स्वर्ण कौर, कविता नागर, रीना शर्मा, हंसराज सामा, प्रमोद वधवा, सुजल अनेजा, अनिल चंदेल, दयानंद शर्मा, राजेंद्र सिंवर, मंजू देवी, भंती देवी, बीरमती, सुरेखा देवी, चंद्रमुखी, शीला शर्मा, पार्वती देवी, लाजवंती, राज भाट, दुला राम, जगदीश भाट, राजू बाजीगर, नर्गिस, विजेंद्र, देसराज, करमू नाथ, जगदीश नाथ आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।