ग्रामीण बोले: 10 दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो देंगे धरना
भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Bhiwani News: करीबन 10 साल पहले बने रेलवे अंडरपास इन दिनों 5 गांवों के ग्रामीणों व किसानों के लिए जी का जंजाल बना हुआ हैं। न बारिश, ना ही इस इलाके में कहीं से पानी आया, लेकिन रेलवे अंडर पास आज भी पानी से लबालब है। हालात ये बने है कि अंडरपास में करीब तीन से चार फुट तक पानी जमा है। जिस वजह से किसान अपने खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं। यह मामला गांव लोहारी जाटू का है। जहां रेलवे गेट संख्या 60 सी व 62 के नीचे बने अंडर पास में करीब तीन से चार फुट तक भूमिगत पानी जमा है।
इनमें से एक गांव सूई तो दूसरा गांव बलियाली, बापोड़ा तथा सुमड़ा खेड़ा को जाटू लोहारी के साथ जोड़ता है। इन दोनों गेट से करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों का आवागमन के साथ साथ रोजाना सैकड़ों किसान अपने खेतों में पहुंचते है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों व पंचायत ने रेलवे के एडीईएनआर व डीआरएम बीकानेर से समाधान की गुजारिश की,लेकिन समस्या जस की तस है। हालात ये बने है कि किसानों ने इन अंडर पास से अपने ट्रैक्टर व बैलगाड़ी लानी बंद कर दी। अब वे पैदल ही जैसे तैसे रेल की लाइनों को पार कर खेतों में पहुंच रहे है। क्योंकि गंदे पानी से गुजरने के कारण पशु भी बीमार हो रहे थे। Bhiwani News
दूसरी तरफ आज इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अंडर पास पर पहुंचकर रेलवे व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी है कि अगर उनकी इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं होता तो वे एक फरवरी को बवानीखेड़ा तहसील में तहसीलदार कार्यालय में धरना देंगे। दरअसल गांव लोहारी जाटू से सूई बापोड़ा को जोड़ने वाले रास्ते पर रेलवे ने अंडर पास बनाया हुआ है। वर्ष 2015 में इस रास्ते पर रेलवे ने अंडर पास बनाया था। फिलहाल अंडर पास में करीब साढ़े चार फुट तक पानी जमा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए भिवानी के उपायुक्त, विधायक, सांसद, रेलवे के एडीईएनआर व बीकानेर डिविजन के डीआरएम को शिकायत भेजी गई।
यह भी पढ़ें:– Basant Panchami: नगर व क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी व नेताजी सुभाष जयंती















