हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home खेल धोनी से आगे ब...

    धोनी से आगे बढ़ पंत के बारे में सोच रहे हैं : चयनकर्ता

    विश्वकप के बाद विकेटकीपर धोनी लगातार तीसरी सीरीज़ से बाहर

    मुंबई (एजेंसी)। भारतीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी पर अपने विचार स्पष्ट करते हुए कह दिया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब धोनी से आगे बढ़ चुका है और रिषभ पंत जैसे युवाओं को मौका पर उसका ध्यान है। प्रसाद ने इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्वकप के बाद ही कह दिया था कि धोनी को संन्यास के बारे में विचार करने की जरुरत है।

    इसके बाद से ही पूर्व कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं जबकि वीरवार को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय घोषित टीम इंडिया में भी धोनी की अनुपस्थिति ने उनके भविष्य को लेकर चर्चा एक बार फिर गरमा दी है। धोनी लगातार तीसरी सीरीज़ से बाहर हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख ने टीम घोषणा के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि बोर्ड की टीम चयन से पूर्व धोनी से बातचीत हुई थी जिन्हें टीम में युवाओं को मौका दिए जाने की योजना के बारे में सूचित किया। प्रसाद ने साथ ही बताया कि खुद धोनी ने बोर्ड के युवाओं को आगे लाने के फैसले का समर्थन किया है।

    धोनी टेस्ट से काफी पहले संन्यास ले चुके हैं और इस साल जून में इंग्लैंड में वनडे विश्व कप खेलने के बाद से ही वह मैदान से बाहर हैं। प्रसाद ने यह तो नहीं कहा कि धोनी को हटाया गया है लेकिन उन्होंने कहा, ‘हमारी स्पष्ट सोच यह है कि विश्व कप के बाद हम पूरी तरह ऋषभ पंत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जब उन्हें इस मुद्दे पर कई सवाल किए गए, तो प्रसाद ने कहा, ‘मैंने विश्वकप के बाद ही कहा था कि हम आगे बढ़ रहे हैं। हम युवाओं को मौका दे रहे हैं ताकि वे खुद को टीम में स्थापित कर सकें। पंत अच्छा कर रहे हैं और संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर के रुप में टीम में आ गए हैं। मुझे लगता है कि अब आप समझ गए होंगे कि हमारी सोच क्या है। उन्होंने साथ ही कहा कि धोनी खुद भी युवाओं को समर्थन देने की बात करते हैं।