अपने देश में फिर से हम रामराज ले आएंगे…

Baba Ram Rahim story

समाज को नशे मुक्त बनाना है
जन जन को सही राह दर्शाना है
स्वस्थ रखकर देश विकास में अहम भागीदारी के योग्य युवा पीढ़ी को बनाना है।

पूज्य पिताजी ने उक्त परिकल्पना से पुरजोर किया समाज का आह्वान
नशे को घर-घर, समाज व देश से समाप्त करने का लेने संज्ञान
सारी साध-संगत, गणमान्य, जिम्मेवार एकजुटता से चलाएं इसका अभियान
सभी धर्मों के गुरु, संत पीर-पैगम्बर, फकीर भी इस शुभ कार्य में जुट युवाओं व जन जन को करें सावधान।

पूजनीय गुरु जी ने ये भी किया आह्वान-
गर समाज से नशे व बुराइयाँ मिट जायेंगे
हम सब मिलकर रामनाम व प्यार मोहब्बत की गंगा बहाएंगे
हम सबके सफल प्रयासों से अपने देश में फिर से हम रामराज ले आएंगे।

-बृजेश कुमार इन्सां, ब्लॉक भंगीदास, रूडकी (हरिद्वार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here