सांबा में ड्रोन से गिराए हथियार, पुंछ में वायरलेस सेट, अन्य सामग्री बरामद

drone

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर की दो अलग-अलग घटनाओं में सांबा जिले में एक ड्रोन से गिराये गए हथियार और गोला बारूद को सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को बरामद कर लिया, जबकि पुंछ जिले से वायरलेस सेट और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस ने कहा कि पुलिस और सेना की संयुक्त टीमों ने केन्द्रशासित प्रदेश के सांबा जिले के सीमांत क्षेत्र से आज सुबह एक खेत से दो चीनी पिस्तौल, कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सांबा जिले के घगवाल क्षेत्र में राजपुरा के सारथियान गांव के बब्बर नाले इलाके में सुबह जम्मू-कश्मीर लाइट इनफेंट्री (जाकली) और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। उन्होंने कहा, ‘प्लास्टिक टेप से लिपटी एक बोरी मिली। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर पैकेट में दो पिस्तौल, पांच मैगजीन, 122 राउंड कारतूस, एक साइलेंसर, पिट्ठू बैग, एक खाली पाइप और आईईडी मिला। इस बार साइलेंसर की बरामदगी चिंता का विषय है।

सांबा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा ने कहा, ‘शुरूआत में ऐसा लगता है कि हथियार ड्रोन से गिराए होंगे और इसे खारिज भी नहीं किया जा सकता है लेकिन यह जांच का विषय है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुबह पुंछ जिले के बालनोई इलाके के एक खेत से तलाशी अभियान के दौरान दो वायरलेस सेट, बैटरियां और कुछ टॉर्च बरामद हुई हैं। इन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा, ‘बालनोई में भेड़ फार्म के पास एसओजी और मेंढर पुलिस द्वारा कुछ विशेष सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया था। शर्मा ने कहा कि इलाके में तलाश अभियान जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।