Weather Update Today: पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला मौसम, इन स्थानों पर होगी बारिश ओलावृष्टि की भी संभावना

Weather Update
Weather Update

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Weather Update Today: पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार अल सुबह से ही मौसम परिवर्तनशील हो गया है। आकाश में बादल छाने से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है। वहीं भारत मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि अगले 24 घंटों में हरियाणा के फतेहाबाद, हिसार,जींद, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र,सिरसा, यमुनानगर में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने व तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। इसी के साथ कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक अगले कुछ घण्टों में राजस्थान के अजमेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़,जयपुर,जैसलमेर,झुंझुनू जोधपुर,नागपुर व सीकर के के एरिया में तूफान के साथ बारिश आ सकती है। इस दौरान हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर घंटा की रह सकती है। मौसम में आए बदलाव को देखते हुए कृषि मौसम विभाग ने भी किसानों को कृषि संबंधी कार्य विशेष कर गेहूँ कटाई के कार्य रोकने की सलाह दी है। क्योंकि बारिश के साथ तेज हवा आने से गेहूँ की कटाई व कटाई का कार्य बाधित हो सकता है। मौसम के इस बदलते स्वरूप का असर हिमालय क्षेत्र के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में पूरे उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। यहां भी छिटपुट बूंदाबांदी से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

सोमवार के बाद फिर होगा मौसम में बदलाव | Weather Update

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में लगातार दो पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम आमतौर पर 15 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान 13 अप्रैल तक बीच-बीच में आंशिक बादल व हवाएं चलने की संभावना है।

परंतु एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रीयता से 13 अप्रैल रात्रि से 15 अप्रैल के दौरान हवाओं व गरजचमक के साथ राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बीच बीच में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। Weather Update

यह भी पढ़ें:– Income Tax PPT : अब निवेशों को करना पड़ सकता है टैक्स अधिकारियों की कड़ी जांच का सामना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here