रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा, भादरा क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि

Weather Update

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। मई माह की शुरुआत हल्की ठंड और बादल वाही के साथ शुरू होने के बाद मंगलवार को भी मौसम परिवर्तन जारी रहा। (Weather Update) दोपहर बाद उत्तरी दिशा से तेज हवा के बाद आसमान में छाए बादलों ने रिमझिम बौछारें शुरू कर दी। गहरे काले बादल लगातार अच्छी बारिश होने का संकेत दे रहे हैं।

इससे पूर्व दिन की शुरुआत में भी आसमान में छाए बादलों से मौसम खुशनुमा ही रहा। अधिकतर किसानों ने गेहूं कटाई कर ली है और कृषक वर्ग अगली फसल की बिजाई में जुटा हुआ है। डींगवाला, अहमदपुरा सहित निकटवर्ती क्षेत्रों में धान की फसल के लिए खेत खलियान तैयार हो रहे है। हालांकि घर के बड़े बुजुर्गों का मानना है कि अप्रैल-मई माह में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाता है लेकिन इस बार अभी तक हल्की-फुल्की ठंड नहीं गर्मी का बिल्कुल भी एहसास नहीं होने दिया वही उनका यह भी मानना है कि मई के दूसरे पखवाड़े में जबरदस्त लू और भीषण गर्मी रहने की भरपूर संभावनाएं हैं।

समाचार लिखे जाने तक हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी था एवं आसमान (Weather Update) में घने काले बादल आसमान में डेरा जमाए हुए थे। उधर, भादरा तहसील क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि होने के समाचार हैं। रोजाना बदल रहे मौसम के मिजाज के बीच जिले में कहीं न कहीं पर बेर के आकार के ओले भी गिर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here