सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में नए विद्यार्थियों का स्वागत

Saint MSG Glorious International School

कक्षा पाँचवी की छात्रा रहमत मिस फ्रेशर और कक्षा चौथी के छात्र मैक्स दीदार सिंह बने मिस्टर फ्रेशर

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में वीरवार को नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी का आयोजन एमएसजी खेल गांव में किया गया। फ्रेशर पार्टी के थीम कैंडी लैंड के अनुसार आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर रूचि और अनुपम ने मंच को सजाया। मंच का संचालन प्लैन्सी और वैन्सी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम अरोड़ा, निर्देशिका अल्का मोंगा, कॉर्डिनेटर पल्लवी शाहा, पौलोमी शाहा और मीनू सबरवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के आरंभ में प्रधानाचार्या और निर्देशिका महोदया ने सभी नवांगुत विद्यार्थियों और शिक्षकों का तिलक लगाकर किया।

सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के स्वागत स्वरुप कक्षा पांचवी, छठी, सातवीं के विद्यार्थियों ने समूह गान प्रस्तुत किया। इसके पश्चात अन्य कक्षा के विद्यार्थियों ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। कक्षा पांचवी के विद्यार्थी अफसाना-ए-मीत व नए डांस टीचर्स ने अपनी धमाकेदार डांस प्रस्तुति दी। बच्चों की मंच पर प्रस्तुति के अनुसार मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर निकाले गए। कक्षा पाँचवी की छात्रा रहमत मिस फ्रेशर और कक्षा चौथी के छात्र मिस्टर फ्रेशर मैक्स दीदार सिंह बने। रैम्प वॉक में कक्षा- दूसरी की छात्रा एलिस बैस्ट रनर अप रही। अंत में प्रधानाचार्या महोदया और निर्देशिका महोदया ने सभी विद्यार्थियों को सफÞलता हेतु शुभकामनाएं दी।

29 जरूरतमंदों को बांटा राशन, पक्षियों के लिए रखे परिंडे

  • सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में नामचर्चा का आयोजन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस की खुशी में नाम चर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों ने अनेक परमार्थी कार्य किए। नामचर्चा की शुरूआत धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा व विनती के शब्द रेखा और राजविंन्द्र द्वारा की गई। इनके पश्चात कक्षा छठी और आठवीं की छात्राओं द्वारा जिन्ने प्रेमी तेरे इत्यादि भजन बोलकर गुरु महिमा का गुणगान किया।

अध्यापक राम कुमार ने मित्र प्यारे नूं हाल मुरीद दा कहना, सुंदर शब्द लगाया। इसके पश्चात प्रधानाचार्या पूनम अरोड़ा और निर्देशिका अलका मोंगा ने 29 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन, आत्म समान मुहिम के तहत एक महिला को सिलाई मशीन और एक गरीब बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग किया गया। कक्षा सातवीं की छात्रा काव्या और गुरलीन कड़वासरा ने जरूरतमंद परिवार को एक सिलाई मशीन भेंट की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।