मेडल जीतकर लौटे कैडेट्स का स्वागत, कॉलेज प्रिंसिपल ने थपथपाई पीठ

करनाल (यशविंदर)। नम्बर-2 हरियाणा एनसीसी एयर स्क्वाड्रन करनाल ने 10 दिवसीय एटीसी कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल अपने नाम किए। शुक्रवार को पंडित चिरंजी लाल शर्मा महाविद्यालय में मेडल जीतकर लौटे कॉलेज के एनसीसी एयरविंग कैडेटों और एएनओ फ्लाइंग आॅफिसर डॉ. सुरेश दुग्गल का शानदार स्वागत किया गया। वहीं कैंप में 10 दिन के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज की तरफ से मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। कैंप में हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कॉलेज के लड़कों की टीम कैडेट लवप्रीत, कुनाल, विक्रम, वैभव, आदित्य और हर्ष ने गोल्ड मेडल जीता।

लड़कियों की टीम में कैडेट समृिद्ध, निशा, नैन्सी, जागृति, दीपा, श्रुति शर्मा शामिल थीं, जिन्होंने गोल्ड मेडल जीता। वहीं कॉलेज के प्रोफेसर एएनओ फ्लाइंग आॅफिसर डॉ. सुरेश दुग्गल ने एप्लिकेशन व ग्रुप फायरिंग कंपीटिशन में गोल्ड मेडल जीता। महाविद्यालय के कैडेटों ने खेल, कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें कैडेट अमीषा, जिंसी, दीपा ने ग्रुप सॉन्ग गाया। अंधविश्वास विषय पर हरियाणावी नाटिका पेश की गई। जिंसी सोलो सॉन्ग गाया और अमीषा ने सोलो डांस पेश किया। कैडेट समृिद्ध व आकाश ने मंच संचालन किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रेखा शर्मा ने एनसीसी एयरविंग कैडेटों और एएनओ फ्लाइंग आॅफिसर की पीठ थपथपाते हुए उन्हें बधाई दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here