परिजनों ने पूज्य गुरु जी का जताया आभार
ऐलनाबाद (सच कहूँ/सुभाष)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरु की गई आशीर्वाद मुहिम के तहत ब्लॉक ऐलनाबाद की साध-संगत ने एक जरुरतमंद परिवार की लड़की की शादी में आर्थिक मद्द कर इंसानियत की मिशाल पेश की। जानकारी के अनुसार ब्लॉक तलवाड़ा खुर्द ऐलनाबाद निवासी मेजर सिंह आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी बेटी पलविन्द्र कौर की शादी करने में असमर्थ था।
इस बारे में जब ब्लॉक की साध-संगत को पता चला तो उन्होंने पलविन्द्र कौर की शादी में सहयोग करने का फैसला लिया। जिसके बाद डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा पर चलते हुए एक डबल बैड, दो गद्दे, चार कुर्सी, एक टेबल सहित अन्य घरेलू सामान स्त्रीधन के रुप में देकर मद्द की। डेरा श्रद्धालुओं द्वारा किए गए इस सहयोग पर लड़की के परिजनों ने पूज्य गुरु जी का आभार जताया। जिसकी दी गई शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जरूरतमंदों की मद्द कर रहे हैं।
माता-पिता करते हैं मजदूरी
गांव तलबाड़ा खुर्द साध-संगत जिम्मेवार राजकुमार इन्सां ने सच कहूँ संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक ऐलनाबाद के गांव तलबाड़ा खुर्द में रहने वाला ये परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। लड़की का पिता मेजर सिंह मजदूरी व मां विवाह शादियों में लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती है। परिवार में एक लड़की व एक लड़का है और लड़का अभी तक नाबालिग है। घर में कमाई का कोई पर्याप्त साधन ना होने के कारण बेटी परमिंदर की शादी की चिंता में डूबे मेजर सिंह के बारे में जैसे ही डेरा श्रद्धालुओं को पता चला तो उन्होंने मद्द करने का फैसला लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















