मेरठ के डेरा श्रद्धालु ने क्या कर दिया कमाल, जिसकी हो रही प्रशंसा

सतगुरू की बदोलत इमानदारी आज भी जिंदा है

मेरठ (रकम सिंह)। स्वार्थी युग में जहां लोग एक एक रुपए के लिए झूठ बोल देते है, वहीं दूसरी ओर डेरा सच्चा सौदा आश्रम के श्रद्धालु अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए इमानदारी को जिंदा रखे हुए हैं, ऐसी ही इमानदारी की मिशाल पेश की है। रविंद्र इन्सां कंकरखेड़ा जॉन फाजलपुर मेरठ कैंट ब्लॉक ने आज उप डाकघर सरधना रोड मेरठ कैंट से 63000 चेक के द्वारा निकाले थे। रुपयों को लेकर रविंदर इन्सां घर आ गए।

जब इन्होंने दोबारा गिनती किया तो 10000 रुपये उसमें ज्यादा आ गए थे। इसके बाद इनके दिमाग में ख्याल आया कि हमें सतगुरु जी ने ईमानदारी सिखाई है, इन्होंने तुरंत दोबारा पोस्ट आॅफिस में जाकर 10000 वापस कर दिए और बोला मैं डेरा सच्चा सोदा आश्रम से हूं। मेरे सतगुरु ने सबको इमानदारी सिखाई है व मै आर्मी से भी हूँ साहव ने सबके सामने इनका बहुत धन्यवाद दिया। और कहा कि भाई जी आपका सतगुरु बहुत अच्छा व सच का साथ देता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here