WhatsApp पर सिंगल चैट भी हो सकती है लॉक, अब कोई नहीं कर पाएगा जासूसी, प्राइवेसी होगी मजबूत

Bhiwani News
Bhiwani News: व्हाट्सएप पर रिश्तेदार बनाकर 95 हजार की ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। WhatsApp: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। अब इस लिस्ट में एक बेहद काम के फीचर का नाम भी जुड़ गया है। इस फीचर का नाम ‘लॉक चैट’ फीचर है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह एक चैट लॉकिंग फीचर है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब किसी चैट को प्लेटफॉर्म पर लॉक कर सकेंगे। पहले वॉट्सऐप को लॉक करने का फीचर मिलता था, लेकिन अब आप ऐप के अंदर हर उस चैट को लॉक कर पाएंगे, जिसे आप प्राइवेट रखना चाहते हैं।

Wabetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में ‘लॉक चैट’ फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक Whatsapp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर चैट लॉक फीचर लाने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स अब किसी भी चैट को ऐप में लॉक कर सकेंगे। निश्चित रूप से यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत करेगा और सुरक्षा की एक नई परत जोड़ेगा। आपको बता दें कि यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर है, जिसे भविष्य में अपडेट के साथ रोलआउट किया जा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here