WhatsApp यूजर्स सावधान! 50 करोड़ लोगों का डेटा लीक, व्हाट्सएप ने दी सफाई

WhatsApp News
WhatsApp's Warning: व्हाट्सएप ने दी भारत छोड़ने की धमकी! बंद हो जाएगा आपका WhatsApp?

न्यूयॉर्क(एजेंसी)। व्हाट्सएप ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि भारत सहित कई देशों के 50 करोड़ उपयोगकर्ताओं के संपर्क सूत्र इंटरनेट पर बिक्री के लिए रखे गए थे मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है। व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने साइबरन्यूज की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा, ‘साइबरन्यूज पर लिखा गया दावा निराधार स्क्रीनशॉट पर आधारित है। व्हाट्सएप से ‘डेटा लीक’ का कोई सबूत नहीं है। इसके अतिरिक्त, साइबरन्यूज लेख के रिपोर्टर ने भी ट्वीट किया है कि व्हाट्सएप पर डेटा हैक/लीक होने का कोई सबूत नहीं है।ह्व इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार, कथित सूची फोन नंबरों का एक सेट है न कि ‘व्हाट्सएप उपयोगकर्ता की जानकारी’ व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा, ‘इसके अतिरिक्त, साइबरन्यूज लेख के रिपोर्टर ने भी ट्वीट किया है कि व्हाट्सएप पर डेटा हैक/लीक का कोई सबूत नहीं है। साइबरन्यूज ने पहले बताया था कि एक विक्रेता ने लगभग व्हाट्सएप उपयोगकतार्ओं के डेटाबेस को बिक्री के लिए रखा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा को हैकर ने स्क्रैपिंग के जरिए इकट्ठा किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।