संजय कुमार मेहरा गुरुग्राम। कांवडिय़ों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था में लगी गुरुग्राम की पुलिस ने एक ऐसा काम कर दिया, जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है। पुलिस के इस चेहरे और काम को सबने सेल्यूट किया है।
बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-31 में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 से कांवडिय़े जा रहे थे। मुख्य राजमार्ग से वे इसलिए जा रहे थे कि उनके चलने वाली लेन में बरसाती पानी भरा था और कीचड़ हो रखा था। इसी दौरान एक कांवडिय़े में एक ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर होते ही उसकी कांवड़ गिर गई। वहां पर कांवडिय़े एकजुट होने लगे। इससे पहले कि कोई विवाद होता, तुरंत वहां पर पुलिस पहुंच गई। तब तक ऑटो चालक भी फरार हो चुका थी। पुलिस ने जिस कांवडिय़े की कांवड़ खंडित हुई, उससे बात की। उसने बताया कि वह नारनौल के पास नांगल चौधरी का रहने वाला है। उसे बहुत दुख है कि इतनी नजदीक पहुंचकर उसकी कांवड़ खंडित हो गई।
गुरुग्राम पुलिस ने रविंद्र शर्मा नामक उस कांवडिय़े को सांत्वना देते हुए कहा कि वह चिंता ना करे, उसकी कांवड़ यात्रा जरूर सफल होगी। इसके बाद पुलिस उसे अपनी गाड़ी में लेकर गई। वहां से पुलिस अधिकारी ने भी बम भोले के जयकारे लगाते हुए रविंद्र शर्मा की नई कांवड़ गंगाजल भरवाकर उठवाई और गाड़ी में ही बिठाकर गुरुग्राम ले आई। गुरुग्राम में उसे उसी जगह पर छोड़ा, जहां पर उसकी कांवड़ खंडित हुई थी। पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने एकत्रित होकर कांवडिय़ा रविंद्र शर्मा को भोले के जयकारों के साथ उसके गृह क्षेत्र नांगल चौधरी के लिए रवाना किया।
एसीपी सुखबीर सिंह ने कहा कि किसी भी कांवडिय़े की यात्रा में व्यवधान ना हो, पुलिस इसके लिए तैनात रहती है। उन्होंने एचएसएआई के अधिकारियों से भी कहा है कि जहां भी सर्विस लेन में समस्या हो, उसे ठीक करें। लोगों से आग्रह किया है कि वे सर्विस लेन में अपने वाहन खड़े ना करें। अगर ऐसा किया तो चालान होंगे। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई तक सावन माह चलेगा। राजस्थान जाने वाले कांवडिय़ों का यहां पर आना शुरू हो गया है। इसलिए सभी सहयोग करें।