खाने के रुपए मांगे तो होटल में की तोड़फोड़!

Hanumangarh News

पूर्व पार्षद प्रतिनिधि पर आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Hotel Vandalized: हनुमानगढ़। पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पर होटल में खाना खाने के बाद रुपए मांगने पर साथियों को लाकर होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप लगे हैं। होटल संचालक का यह आरोप भी है कि घटना को पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को होटल मालिक ने वार्डवासियों के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। Hanumangarh News

नीरज ने बताया कि वह जंक्शन में बाइपास पर जोड़कियां फाटक के नजदीक पंजाबी ढाबा संचालित करता है। 23 अक्टूबर की रात्रि को करीब 8.30 बजे वार्ड 59 का पूर्व पार्षद प्रतिनिधि निरंजन नायक उसके होटल पर पहुंचा और अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे खाना मंगवाया। इसके बाद गाड़ी में खाना खाया। जब उसने निरंजन नायक से खाने के रुपए मांगे तो उसने अभद्र व्यवहार किया और रुपए देने से मना कर दिया। निरंजन नायक ने गाड़ी में से बर्तन फेंक दिए और गालियां निकाली। गाड़ी से डण्डा निकालकर उसके पिता पर वार किए। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया।

लोहे की रॉड, पाइप, तलवार, हथियार थे

तब एकबारगी निरंजन नायक यह कहकर वहां से चला गया कि वह अपने साथी लेकर आता है। कुछ देर बाद निरंजन नायक अपने साथ 20-25 लोगों को लेकर आया। इनके पास लोहे की रॉड, पाइप, तलवार, हथियार थे। इन लोगों ने होटल में तोड़फोड़ की। नीरज ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में उसी रात्रि को पुलिस थाना में लिखित शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब तक न तो पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है और न ही तोड़फोड़ करने वालों को पूछताछ आदि के लिए थाना में बुलाया गया जबकि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में यह लोग तोड़फोड़ करते साफ नजर आ रहे हैं। निरंजन नायक वगैरा की ओर से उल्टा उन्हें धमकाया जा रहा है कि झूठे मुकदमे में फंसवा देंगे। होटल बंद करवा देंगे। नीरज ने एसपी से गुहार लगाई कि पूर्व पार्षद प्रतिनिधि वगैरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

आरोपों को बताया निराधार

उधर, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि निरंजन नायक ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों को खाना खिलाने के लिए होटल पर गया था। खाना खाने लगे तो सब्जी में बदबू आ रही थी। होटल मालिक लालचंद को सब्जी खराब होने की बात कही तो उसने अभद्र व्यवहार किया। जबकि उसने खाने के रुपए भी अदा कर दिए थे। होटल मालिक व कर्मचारियों ने उसे जातिसूचक गालियां निकाली और हमला कर दिया। कुक ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। निरंजन नायक के अनुसार होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप निराधार हैं। झूठे आरोप लगाकर उसकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। Hanumangarh News