IPL 2025: जब बल्लेबाजी करते हैं गिल तो विपक्षी टीम जाती है हिल

IPL 2025 News
IPL 2025: जब बल्लेबाजी करते हैं गिल तो विपक्षी टीम जाती है हिल

शुभमन गिल में विराट कोहली जैसा स्टाइल : अजय जडेजा

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अजय जडेजा का मानना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill ) की निरंतरता और उनकी बल्लेबाजी की शैली विराट कोहली की याद दिलाती है। उनका कहना है कि गिल के पास उत्कृष्ट तकनीक है और वे जोखिम से बचते हुए गेंदबाज़ की गलती का इंतज़ार करते हैं। IPL 2025 News

GT vs SRH IPL 2025 Highlights: गुजरात टाइटंस का धमाका: बनाया रनों का पहाड़, जिसके नीचे ‘दबR…

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 76 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध 224/6 का स्कोर खड़ा किया। इस मजबूत प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने यह मुकाबला 38 रन से जीता और अंक तालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गई। मुंबई इंडियंस के भी समान अंक हैं। अब तक गिल ने 10 मैचों में 465 रन बनाए हैं और आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। इस सूची में उनके साथी सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन शीर्ष स्थान पर हैं।

अब तो गिल की पारियाँ सामान्य लगने लगी हैं | IPL 2025 News

जियो हॉटस्टार पर बातचीत करते हुए जडेजा ने कहा, “अब तो गिल की पारियाँ सामान्य लगने लगी हैं, क्योंकि वे नियमित रूप से रन बना रहे हैं। विराट कोहली जैसे धुरंधर खिलाड़ी हमारे पास पहले से हैं, लेकिन गिल भी किसी से कम नहीं हैं। वे समझदारी से खेलते हैं और जब तक ज़रूरत न हो, अपना विकेट नहीं गंवाते। उनकी बल्लेबाजी में तकनीकी सटीकता है, विशेषकर ऑफ साइड में उनके कवर ड्राइव आकर्षक रहे।”

जडेजा ने आगे कहा कि गुजरात की तेज़ तर्रार फील्डिंग ने भी हैदराबाद की टीम पर दबाव बनाया। उन्होंने बताया, “अगर गुजरात टाइटंस के लिए एक शब्द चुनना हो तो वह है – ‘उत्साह’। राशिद खान का कैच और अन्य खिलाड़ियों की फुर्तीली फील्डिंग काबिल-ए-तारीफ रही। हर खिलाड़ी ने मैदान पर अपना शत-प्रतिशत दिया।” तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने जोश हेज़लवुड को पछाड़ते हुए टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में अग्रणी स्थान प्राप्त किया। अब गुजरात टाइटंस को तीन दिन का विश्राम मिलेगा, जिसके बाद 6 मई को वे वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध मैदान में उतरेंगे। IPL 2025 News

RCB vs CSK IPL 2025: इस आईपीएल में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड पर सबकी नजर! मचा सकते हैं धमाल!