यूथ वीरांगनाओं ने व्हील चेयर उपलब्ध करवा असहाय परिवार को पहुंचाई राहत
Wheelchairs Distributed: हनुमानगढ़। यूथ वीरांगनाओं ने गुरुवार को एक असहाय परिवार की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की। यूथ वीरांगनाओं ने रीढ़ की हड्डी की बीमारी से पीड़ित संतलाल को व्हील चेयर उपलब्ध करवा उसे नया जीवनदान दिया। जानकारी के अनुसार संतलाल पुत्र बुधराम पिछले दो-तीन वर्षांे से चलने-फिरने में असमर्थ हैं और बिस्तर तक सीमित हो चुके थे। बीमारी के कारण वह खुद कोई काम नहीं कर पाते थे। इससे पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसका पता यूथ वीरांगनाओं को चला तो उन्होंने तत्काल आगे आकर व्हील चेयर उपलब्ध करवा इस परिवार की मदद की। Hanumangarh News
यूथ वीरांगनाओं से मिली मदद इस परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं रही। यूथ वीरांगनाओं की इस संवेदनशीलता से परिवार के चेहरे पर खुशी लौट आई। यूथ वीरांगना रजनी ने बताया कि संतलाल का परिवार काफी समय से इलाज करवा रहा था, लेकिन कोई विशेष सुधार नहीं हुआ। यह परिवार संतलाल की बीमारी के इलाज के लिए सारा पैसा खर्च कर चुका था। जब परिवार ने व्हील चेयर के लिए यूथ वीरांगनाओं से संपर्क किया तो संस्था ने तुरंत पहल करते हुए व्हील चेयर प्रदान की।
व्हील चेयर मिलने के बाद संतलाल ने भावुक होते हुए कहा कि अब मैं दूसरों के सहारे के बिना खुद अपने छोटे-मोटे काम कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि यूथ वीरांगनाओं ने जो मदद की है, वह हमारे लिए अमूल्य है। इसके लिए वे यूथ वीरांगनाओं का धन्यवाद करता हूं। यूथ वीरांगना मिनाक्षी, कंचन, रीमा, भावना, ऐशना, सरोज, डिम्पल ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ जरूरतमंद की मदद करना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की जिंदगी में आत्मनिर्भरता और उम्मीद की रोशनी भी लाना है। Hanumangarh News