ओवरटेक किया तो कार पर दाग दीं तीन गोलियां

जींद (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा के जींद में एक अज्ञात कार सवार ने मंगलवार शाम पहले तो मांगने पर साइड नहीं दी औैर फिर उसे ओवरटेक किया गया तो उसने तीन गोलियां दाग दीं।उचाना पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता अशोका एन्क्लेव द्वारका (दिल्ली) निवासी प्रीतिंदर ने बताया कि वह अपने परिजनों और एक मित्र के साथ मोगा (पंजाब) जा रहा था। जींद बाईपास पर उन्होंने अपने आगे चल रही स्कोडा से हॉर्न और लाइट देकर ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन स्कोडा चालक ने उन्हें साइड नहीं दी। जिस पर उन्होंने रॉंग साइड से स्कोडा को ओवरटेक कर गाड़ी वापस अपनी लेन पर ले आये।

पुलिस ने मामले की जांच में जुटी

जब वह लोग खटकड टोल प्लाजा के निकट पहुंचे तो स्कोडा कार सवार ने उनकी गाड़ी पर तीन फायर किए और उनकी गाड़ी रुकवाने की कोशिश की। वह लोग किसी तरह से वहां निकले। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर नरवाना निवासी मनोेज के खिलाफ प्रीतिंदर की शिकायत पर जानलेवा हमला करने, दहशत फैलाने, शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here