शटर तोडऩे से रोका तो किया हमला

Jagraon News
Jagraon News: जगराओं में पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दो गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कार में सवार होकर आए तीन अज्ञात जनों ने रात्रि के समय शराब ठेका का शटर तोडऩे का प्रयास किया। पास ही कमरे में सो रहा सेल्समैन व शराब ठेका की जीप चलाने वाला शख्स शोर सुनकर वहां आए तो अज्ञात जनों ने जीप चालक के साथ मारपीट कर चोटें मारी। इसके बाद तीनों जने कार में सवार होकर वहां से भाग गए। मामला गांव धोलीपाल के शराब ठेका का है। Hanumangarh News

इस संबंध में सदर पुलिस थाना में अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार कालूसिंह (55) पुत्र शेरसिंह राजपूत निवासी वार्ड 2, गांव धोलीपाल ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि वह गांव धोलीपाल के शराब ठेका में जीप चालक है। सोमवार की रात्रि 8 बजे ठेका बंद कर वह व सेल्समैन सार्दुल सिंह पास के कमरे में सो गए। रात्रि करीब 12 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति कार नम्बर डीएल 9-3904 लेकर आए और शराब ठेका का शटर तोडऩे का प्रयास किया।

शटर तोडऩे की आवाज सुनकर वह व सेल्समैन कमरे से बाहर आए तो तीनों अज्ञात व्यक्तियों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। मारपीट कर उसके दाएं हाथ पर लाठी की गम्भीर चोट मारी। माथे पर भी चोट मारी। चोट लगने से वह जमीन पर गिर गया। सार्दुल सिंह ने शोर मचाया तो तीनों अज्ञात जने कार लेकर भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। पुलिस ने तीनों अज्ञात जनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद के सुपुर्द की। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– MLA Gurmeet Singh Passes Away: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के इस प्रत्याशी का निधन, आज होगा अंतिम संस्…