घर के आगे पटाखे चलाने से रोकना पड़ा महंगा

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

मां-बेटे के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़। घर के आगे पटाखे चला रहे गांव के ही लोगों को रोकना महंगा पड़ गया। इससे नाराज दो व्यक्तियों ने घर के बाहर बैठे बालक के साथ मारपीट की। उसे बचाने आई मां के साथ भी मारपीट की। इस संबंध में भिरानी पुलिस थाना में दो व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार सन्दीप (38) पुत्र बेगराज जाट निवासी सरदारपुरा बास ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन रात्रि के समय रमेश पुत्र मूर्तिराम, प्रीतम पुत्र छोटूराम जाट निवासी सरदारपुरा बास उनके घर के आगे आकर बड़े बमों पर बर्तन रखकर बजाने लगे। इससे काफी तेज धमाके होने लगे और बर्तन उछल कर उनके घरों में गिरने लगे। बम से उछलकर एक गिलास उसके भतीजे रणधीर के अपने घर में बैठे के सिर में जोर से लगा। इस पर उसने व परिवार के सदस्यों ने रमेश वगैरा को ओलमा देते हुए वहां पटाखे नहीं बजाने के लिए कहा तो रमेश वगैरा गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।

इसके थोड़ी देर बाद रात्रि करीब 9.30 बजे उसका पुत्र सन्दीप अपने घर के आगे बैठा था। तब रमेश व प्रीतम हाथ में लाठी लेकर आए और सन्दीप के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। रमेश ने सन्दीप के कमर व हाथ पर लाठी से वार कर चोटें मारी। शोर सुनकर उसकी पत्नी इन्द्रो बाहर आई और सन्दीप को छुड़ाने लगी तो रमेश वगैरा ने उसकी पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया। गाली-गलौच करते हुए उसके साथ भी मारपीट की। इतने में शोर सुनकर वह, प्रदीप, नवीन एवं अन्य लोग आ गए। उन्होंने बीच-बचाव कर सन्दीप व इन्द्रो को बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल सुभाष को सौंपी है। Hanumangarh News

Rajasthan News: भजनलाल राजनीति के नये जादूगर उभरकर आये सामने