हमसे जुड़े

Follow us

13.9 C
Chandigarh
Sunday, February 1, 2026
More
    Home देश Delhi AQI Upd...

    Delhi AQI Update: दिल्ली-एनसीआर में कब आएगी बारिश, मौसम विभाग ने दी अपडेट

    Delhi AQI Update
    Delhi AQI Update: दिल्ली-एनसीआर में कब आएगी बारिश, मौसम विभाग ने दी अपडेट

    नोएडा। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी 1 से 4 अगस्त तक क्षेत्र में हल्की बारिश या गरज के साथ वर्षा की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। हालांकि, अब तक कोई विशेष मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है। बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर AQI अब ‘अति उत्तम’ (0–50) और ‘उत्तम’ (51–100) श्रेणी में दर्ज किया गया है। Delhi AQI Update

    नोएडा में AQI इस प्रकार रहा

    सेक्टर-125: 49

    सेक्टर-62: 40

    सेक्टर-1: 40

    सेक्टर-116: 37

    ग्रेटर नोएडा:

    नॉलेज पार्क-III: 57

    नॉलेज पार्क-V: 88

    गाजियाबाद:

    लोनी: 59

    इंदिरापुरम: 40

    संजय नगर: 43

    वसुंधरा: 49

    दिल्ली में भी हवा हुई साफ

    राजधानी दिल्ली के 36 में से अधिकांश वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों पर AQI ‘अति उत्तम’ और ‘उत्तम’ श्रेणी में दर्ज किया गया:

    नॉर्थ कैंपस: 77

    द्वारका: 68

    ओखला फेज-2: 32

    पंजाबी बाग: 66

    पूसा: 70

    IGI एयरपोर्ट: 67

    ITO: 84

    मुंडका: 110

    हालांकि वर्षा ने मौसम को राहतभरा बना दिया है, लेकिन नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ीं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना और राहतप्रद बना रह सकता है। साथ ही, वायु गुणवत्ता में आए सुधार से सांस से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित लोगों को भी कुछ राहत मिली है।

    Amarnath Yatra 2025: कश्मीर में भारी बारिश अमरनाथ यात्रा स्थगित!