Haryana Punjab Weather: अलर्ट, फिर बिगड़ने वाला है मौसम, जाने कहाँ चलेगी आंधी व कहाँ होगी तूफानी बारिश

Haryana Punjab Weather
Haryana Punjab Weather: फिर बिगड़ने वाला है मौसम, जाने कहाँ चलेगी आंधी व कहाँ होगी तूफानी बारिश

मौसम डेस्क, डॉ. संदीप सिंहमार। Haryana Punjab Weather: मौसमी सिस्टम बिगड़ने से आज वीरवार को राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी चलने की संभावना है। भारत मौसम विभाग ने मौसम के बदलते रूप पर अलर्ट जारी किया है। मौसम बुलेटिन में मुताबिक बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, मनसा, मोगा, संगरूर, श्री मुक्तसर साहिब, भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, सिरसा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। इससे पहले दिन में गर्मी की तपन भी बढ़ने की संभावना बनी रहेगी।

उत्तरभारत में भटिंडा रहा सबसे गर्म | Haryana Punjab Weather

मौसमी बदलाव आते ही एक बार फिर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। उत्तरभारत में गर्मी के इस सीज़न में पंजाब के भटिंडा एयरपोर्ट पर सर्वाधिक तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजस्थान के बीकानेर में 43.0 डिग्री सेल्सियस तो हरियाणा के भिवानी में 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को बीकानेर, जयपुर,भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की-मध्यम बारिश हुई।

आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीकानेर, गंगानगर जिलों में 15-17 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री व कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 15 मई से ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। भरतपुर व कोटा संभाग में छुटपुट स्थानों पर दोपहर बाद मेघगर्जन होने की संभावना बनी हुई है। Haryana Punjab Weather

वायुमंडलीय प्रणाली की स्थिति

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक वर्तमान में एक चक्रवाती परिसंचरण निचले स्तरों पर पाकिस्तान के मध्य हिस्सों और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में बना हुआ है। एक अन्य कमजोर परिसंचरण उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों और उत्तराखंड में सक्रिय है। इन दोनों को जोड़ती हुई एक कमजोर ट्रफ दिल्ली के उत्तर में बहुत नजदीक से गुजर रही है।

इन दोनों चक्रवातों के बीच वायुरूपी एंटीसाइक्लोनिक मोड़ से हल्की सी हवा की टकराव हो रही है। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। इस हफ्ते के बाकी दिनों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। बढ़ती गर्मी गरज वाले बादलों के बनने के लिए एक अच्छा आधार तैयार कर रही है।

पूरे सप्ताह ऐसा रह सकता है मौसम | Haryana Punjab Weather

दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमव और धूल भरी आँधी आने की संभावना बनी हुई है। ये मौसमी घटनाएं बहु कम समय के लिए होंगी लेकिन तेज हवाओं के साथ होंगी। 16 और 17 मई 2025 को यह गतिविधि थोड़ी अधिक तीव्र हो सकती है। प्री-मानसून बारिश का सिलसिला अगले सप्ताह तक भी जारी रहेगा। 19 से 22 मई के बीच बारिश, गरज-चमक, धूल भरी आँधी और तेज हवाएं चलने की ज्यादा संभावना है।

यह भी पढ़ें:– गांवों में जन जीवन सामान्य हुआ