इधर विपक्ष पहलगाम पर चर्चा कर रहा है उधर सेना ने पहलगाम के मास्टरमाइंड को पहुंचा दिया ऊपर…

Srinagar
Srinagar इधर विपक्ष पहलगाम पर चर्चा कर रहा है उधर सेना ने पहलगाम के मास्टरमाइंड को पहुंचा दिया ऊपर...

श्रीनगर (एजेंसी)। श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र दचिगाम के ऊपरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गये हैं। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना की संयुक्त टुकड़ी द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। सेना की चिनार कोर ने बताया कि भारी गोलीबारी के बीच तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई अभी जारी है। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हाशिम मूसा (जो पहले पाकिस्तानी सेना का सिपाही था) को आखिरकार भारतीय सेना ने ढेर कर दिया है। यह एनकाउंटर 28 जुलाई को श्रीनगर के लिडवास इलाके में हुआ। अब इस मुठभेड़ की फोटो सामने आई हैं। हाशिम मूसा को न सिर्फ पहलगाम हमले का साजिशकर्ता माना जाता था, बल्कि वह सोनमर्ग टनल हमले का भी जिम्मेदार था।

आतंकी कैसे आए- कांग्रेस

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “रक्षा मंत्री होने के नाते राजनाथ सिंह जी ने बहुत कुछ कहा, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि पहलगाम में आतंकी कैसे आए? जिस बैसरन घाटी में लोग छुट्टियां मनाने गए थे, वहां आतंकी कैसे पहुंचे और कैसे 26 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया? रक्षा मंत्री भले न बताएं, लेकिन हम विपक्ष में होने के नाते देशहित में सवाल पूछेंगे।

कांग्रेस ने पूछा सवाल

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “हम आज राजनाथ सिंह जी से जानना चाहते हैं कि हमारे कितने लड़ाकू विमान गिराए गए। हमें यह न केवल जनता को, बल्कि अपने जवानों को भी बताना होगा, क्योंकि उनसे भी झूठ बोला जा रहा है। पूरा देश और विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहा था। अचानक 10 मई को हमें पता चला कि युद्धविराम हो गया है। क्यों? हम पीएम मोदी से जानना चाहते थे कि अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था तो आप क्यों रुके और किसके सामने झुके? अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर किया।