कैराना में एक बार फिर हुआ रिश्तों का ‘कत्ल’

Kairana News
Kairana News: कैराना में एक बार फिर हुआ रिश्तों का 'कत्ल'

पत्नी आसमीन ने प्रेमी व भाई के साथ मिलकर रची पति असलम के मर्डर की साजिश

  • पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश करते हुए तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल, आला-ए-कत्ल छुरा व थ्री-व्हीलर बरामद
  • एसपी ने की मर्डर का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने एक दिन पूर्व हुए असलम हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्या में शामिल मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी व साले को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस ने हत्यारोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त छुरा व थ्री-व्हीलर भी बरामद किया है। एसपी ने मर्डर का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है। रविवार को युवक असलम का खून से लथपथ शव कैराना-कांधला मार्ग पर स्थित आम के बाग में पड़ा मिला था। Kairana News

कोतवाली पुलिस को विगत रविवार को कस्बे के कैराना-कांधला मार्ग पर स्थित कैराना निवासी हाजी नसीम कुरैशी के आम के बाग में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था, जिसकी किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। मृतक कीपहचान मृतक की जेब से मिले आधार व पेन कार्ड से असलम(32) निवासी मोहल्ला खैल कस्बा कांधला के रूप में हुई थी। सूचना मिलने पर एसपी शामली रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह व सीओ कैराना श्यामसिंह ने फॉरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया था। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसपी रामसेवक गौतम ने एएसपी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एसओजी व सर्विलांस समेत पुलिस की पांच टीमें हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाई थी।

मृतक के पिता आबिद की ओर से स्थानीय कोतवाली पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। खुलासे के लिए लगाई गई टीमों ने रविवार देर शाम हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में मृतक युवक की पत्नी आसमीन, उसके प्रेमी इंतज़ार व साले हारुण को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी इंतज़ार कांधला कस्बे के मोहल्ला ईदगाह का रहने वाला है। पुलिस ने हत्यारोपियों के कब्जे से आला-ए-कत्ल छुरा व थ्री-व्हीलर भी बरामद किया है। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हत्याकांड के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है। सोमवार को पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत पकड़े गए तीनों हत्यारोपियों को चालान करके जेल भेज दिया है।

पुलिस ने यह बताई हत्याकांड की वजह | Kairana News

पुलिस के अनुसार, असलम व इंतजार कांधला कस्बे में किसी व्यक्ति के यहां किराए पर मकान लेकर एक साथ रह रहे थे। इसी दौरान असलम की पत्नी आसमीन का इंतजार के साथ में प्रेम-प्रसंग हो गया। असलम को इस बात की जानकारी हो गई थी, जिसका वह विरोध करता था। असलम ने करीब दस वर्ष पूर्व आसमीन से उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम-विवाह किया था, जिसके चलते आसमीन का भाई हारुण निवासी ग्राम फतेहपुर पुट्ठी जनपद बागपत भी असलम से रंजिश रखता था। इसके अलावा, असलम ने पत्नी के नाम पर अलग-अलग लोगो से कर्ज ले रखा था, जिस कारण कर्जा देने वाले पैसों के लिए आसमीन को परेशान करते रहते थे। इन्हीं सब बातों के चलते तीनों ने मिलकर असलम को मौत के घाट उतार दिया।

हत्याकांड को अंजाम देने से पहले किया शराब का सेवन

पुलिस के अनुसार, मृतक असलम का साला हारुण कांधला कस्बे में ही रहता था। वह इंतज़ार के संपर्क में था और मजदूरी आदि के लिए उसके साथ काम पर जाता रहता था। शनिवार की रात घटना से पहले असलम व हत्यारोपी इंतजार तथा हारुण ने एकसाथ मिलकर शराब का सेवन किया। उन्होंने असलम को ज्यादा शराब पिलाई, जबकि खुद होश में रहे। इसके बाद, दोनों ने असलम को थ्री-व्हीलर में बैठा लिया और आम के बाग में ले जाकर छुरे से उसका गला काट दिया। घटना को अंजाम देने के बाद इंतजार व हारुण थ्री-व्हीलर लेकर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:– ओलंपियन अनु रानी ने जीता जैवलिन खिताब