पत्नी व बहनोई ने गला दबाकर की हत्या

Delhi News
Delhi Crime

भरतपुर (सच कहूं न्यूज)। थाना नदबई क्षेत्र के भदीरा गांव में हुए अशोक जाटव के मर्डर का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी पत्नी शीला (40) व प्रेमी बहनोई राधेश्याम (42) निवासी नगला रामरतन थाना नगर को गिरफतार किया है। अवैध संबंध के चलते आरोपियों ने सोते समय गला दबाकर अशोक की हत्या की थी। Bharatpur News

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि घटना के संबंध में 3 सितंबर को मृतक अशोक जाटव के बेटे विवेक ने थाना नदबई पर रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां शीला और फूफा राधेश्याम का प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा है। 27-28 अगस्त की रात उसके पिता घर के सामने टीनशेड में सो रहे थे, तब दोनों ने मिलकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ हरिराम के सुपरविजन व एसएचओ कैलाशचंद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दोनों आरोपियों के मोबाइल नंबर की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया। पहले तो दोनों पुलिस को उलझाते रहे, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके। जुर्म स्वीकार करने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। Bharatpur News

यह भी पढ़ें:– श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here