India vs England Lord’s Test: लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ में! जडेजा और रेड्डी लगाएंगे भारत की नैया पार?

India vs England
India vs England Lord's Test: लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ में! जडेजा और रेड्डी लगाएंगे भारत की नैया पार?

India vs England Lord’s Test: लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है। मैच के पांचवें दिन भारतीय प्रशंसकों को विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पंत ने 12 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए, किन्तु उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया। India vs England

पंत का इस समय आउट होना भारतीय टीम के लिए काफी नुकसानदायक रहा, क्योंकि टीम उस समय दबाव में थी। उल्लेखनीय है कि उन्होंने पहली पारी में 74 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। इससे पहले सीरीज़ के पहले टेस्ट में पंत ने 134 और 118 रन बनाए थे, तथा एजबेस्टन में 25 और 65 रन की पारियाँ खेली थीं। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में उनका विकेट निर्णायक समय पर गिरा, जिससे समर्थकों को भारी निराशा हुई।

भारत की पारी में गिरते विकेट, इंग्लैंड का 193 रनों का लक्ष्य | India vs England

फिलहाल, भारत की दूसरी पारी में सात विकेट गिर चुके हैं। केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर के विकेट गिरने से टीम और मुश्किल में आ गई है। अब निगाहें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और नितीश रेड्डी पर टिकी हैं, जो भारत को लक्ष्य तक पहुँचाने की कोशिश में जुटे हैं। इससे पहले, इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त हुई थी, जिसमें जो रूट ने 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पाँच विकेट झटके। जवाब में, भारत ने भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए। इसमें केएल राहुल ने शानदार शतक, ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रन की महत्वपूर्ण पारियाँ खेलीं। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने तीन विकेट हासिल किए।

इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई, जिससे भारत को 193 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए, जब टीम का स्कोर मात्र 5 रन था। इसके बाद करुण नायर (14), कप्तान शुभमन गिल (6) और आकाश दीप (1) भी जल्दी पवेलियन लौट गए।

पांचवें दिन की सुबह से ही भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव रहा, और पंत के आउट होते ही मैच भारत के लिए कठिन होता गया। अब भारत की आशा रवींद्र जडेजा और युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी पर टिकी है, जो संकट में टीम को उबार सकते हैं। India vs England

ENG vs IND Lord’s Test: लॉर्ड्स टेस्ट पर बुमराह का खौफ, मैच बीच में छोड़कर पैवेलियन लौटे अंग्रे…