क्या ओमिक्रॉन से आएगी देश में तीसरी लहर? जानें, विशेषज्ञों की राय

Omicron variant

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में ओमिक्रॉन के नए मामले तेजी से आ रहे है। हरियाणा समेत अन्य राज्यों में नए वेरिएंट फैल चुका है। इसी को देखते हुए भारत में तीसरी लहर के आने की संभावना जताई जा रही है। देश में अब तक 236 केस सामने आ चुके है। ओमिक्रॉन को देखते हुए दिल्ली में क्रिसमस और नया साल पर होने वाले जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है। केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों सरकारों अलर्ट कर दिया है। नेशनल कोविड-19 सुपर माडल कमेटी के सदस्य विद्यासागर ने कहा कि भारत में अगले वर्ष की शुरूआत में तीसरी लहर की संभावना है।

तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 33 नए मामले

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 33 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन से 33 और लोग संक्रमित हुए हैं। देश में तमिलनाडु ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (कोविड-19) के 7,495 नये मामले

देश में कोरोना महामारी के मामलों में फिर से तेजी देखी गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सात हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये है, जो कि इससे एक दिन पहले की तुलना में अधिक है। जहां मंगलवार को नये मामलों की संख्या 6,317 थी, वहीं बुधवार मध्य रात्रि तक इनकी संख्या 7,495 दर्ज की गयीं। इसी बीच सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 0.23 प्रतिशत रही। देश में पिछले 24 घंटों में 70 लाख 17 हजार 671 कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 39 करोड़ 69 लाख 76 हजार 774 हो गयी है।

Omicron Sachkahoon

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 236 मामले सामने आए हैं। इस अवधि में देश में कोरोना के 7,495 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,65,976 हो गई है। इस दौरान 6,960 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,08,926 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 101 बढ़कर 78,291 रह गये हैं तथा 434 मरीजों की मौत होने से इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,78,759 हो गया है। देश में रिकवरी दर 98.40 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.23 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी हो गई है।

देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में

वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 190 घटकर 28,519 रह गये हैं। राज्य में 3012 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5151715 हो गयी है। इसी अवधि में 383 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,538 हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या केरल में सबसे अधिक रही है। महाराष्ट्र में इस अवधि में 240 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 11031 हो गयी है, जबकि आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141375 हो गया है। वहीं 953 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6499760 हो गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।