हमसे जुड़े

Follow us

12.5 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More

    India vs Australia Live Score: पर्थ वनडे में विलेन बनी ये प्राकृतिक आपदा क्या बचा पाएगी नए कप्तान की लाज

    IND vs AUS Perth ODI
    India vs Australia Live Score: पर्थ वनडे में विलेन बनी ये प्राकृतिक आपदा क्या बचा पाएगी नए कप्तान की लाज

    India vs Australia Live Score: पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीदों के विपरीत रही। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और उनके तेज़ गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम को शुरुआती झटके दे डाले। IND vs AUS Perth ODI

    ‘रन मशीन’ विराट कोहली, जिनसे फैंस को लंबे अंतराल के बाद बड़ी पारी की उम्मीद थी, इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके। तेज़ और उछालभरी पिच पर वे मात्र 8 गेंदें खेल पाए और गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड (या स्टॉक) की एक शानदार गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए।

    शुभमन और रोहित की साझेदारी टूटी, कोहली जल्दी लौटे पवेलियन

    भारत की पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने की। हालांकि, कप्तान रोहित जल्दी आउट होकर लौट गए, जिससे भारत को पहला झटका लगा। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थीं। मैदान में मौजूद दर्शक “विराट-विराट” के नारे लगाते रहे, किंतु उनका बल्ला नहीं बोल सका। कोहली के आउट होते ही पूरे स्टेडियम का माहौल अचानक बदल गया- उत्साह से भरी आवाज़ें मौन में बदल गईं, और दर्शकों के चेहरे मायूसी से भर गए। IND vs AUS Perth ODI

    विराट की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस में पहले से ही जबरदस्त उत्साह था। लेकिन उनके शून्य पर आउट होने के बाद निराशा की लहर दौड़ गई। एक यूज़र ने लिखा — “सात महीने बाद वापसी और पहला ही स्कोर डक, पर्थ की पिच ने सबको चौका दिया।” भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों की असफलता के बाद अब टीम को श्रेयस अय्यर और केएल राहुल से पारी को संभालने की उम्मीद है।

    बारिश का खलल, अक्षर और अय्यर क्रीज पर

    इस बीच, मुकाबले के दौरान बारिश ने खेल में बाधा उत्पन्न की। मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। खेल रुकने के समय अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर डटे हुए थे और धीरे-धीरे पारी को स्थिर करने की कोशिश कर रहे थे। भारतीय दर्शकों का मानना है कि भले ही विराट और रोहित का बल्ला पहले मैच में शांत रहा हो, मगर आने वाले मुकाबलों में वे लय में लौटेंगे और अपने अंदाज़ में रन बरसाएंगे। IND vs AUS Perth ODI