Virat Kohli News: क्या विराट कोहली 2027 में वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे? कोच का आया बयान

Virat Kohli News
Virat Kohli News: क्या विराट कोहली 2027 में वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे? कोच का आया बयान

Virat Kohli News: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में यादगार वापसी करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी क्लास और फॉर्म बरकरार है। विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट ने 131 रनों की शानदार मैच-विजेता पारी खेली और दिल्ली को 299 रनों का लक्ष्य महज़ 38 ओवर में हासिल करा दिया।

घरेलू क्रिकेट में यादगार शतक | Virat Kohli News

यह मुकाबला विराट कोहली के लिए खास रहा। लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए उन्होंने न सिर्फ शतक जड़ा, बल्कि टीम की जीत भी सुनिश्चित की। यह उनके लिस्ट-A करियर का 58वां शतक रहा, जबकि दिल्ली की ओर से यह उनका पांचवां लिस्ट-A शतक है। इसी पारी के दौरान विराट ने लिस्ट-A क्रिकेट में 16,000 रन भी पूरे किए। अब उनके नाम 330 पारियों में 16,130 रन दर्ज हैं।

जबरदस्त फॉर्म में विराट

घरेलू क्रिकेट से पहले भी विराट कोहली शानदार लय में नजर आ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज़ में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा था। लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के चलते क्रिकेट फैंस के बीच एक सवाल बार-बार उठ रहा है—क्या विराट कोहली 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे?

बचपन के कोच ने दिया बड़ा संकेत

इस सवाल का जवाब खुद विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने दिया है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, “विराट इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। घरेलू क्रिकेट में वापसी के बावजूद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और दिल्ली की जीत सुनिश्चित की। वह अभी भी भारतीय टीम के लिए सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से हैं और 2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।” कोच के इस बयान के बाद यह साफ संकेत मिलता है कि विराट कोहली का लक्ष्य अभी भी बड़े टूर्नामेंट्स पर टिका हुआ है।

सचिन के रिकॉर्ड के करीब

लिस्ट-A क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 21,999 रन बनाए थे। विराट कोहली इस सूची में लगातार आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में कई बड़े रिकॉर्ड्स को चुनौती दे सकते हैं।

अगला मुकाबला कब और कहां?

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली अपना अगला मैच 26 दिसंबर को खेलेंगे। इस दिन दिल्ली की टीम का सामना गुजरात से होगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा। विराट कोहली की हालिया पारियां यह साफ दिखाती हैं कि उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है। फॉर्म, फिटनेस और भूख बरकरार हो, तो बड़े लक्ष्य अभी भी हासिल किए जा सकते हैं—और 2027 का वर्ल्ड कप विराट के लिए एक हकीकत बनता हुआ नजर आ रहा है।