विधायक रड़क निकालने के लिए या डराने धमकाने के लिए नहीं बनाया जाता, विधायक तो जनता द्वारा जनता की सेवा करने के लिए बनाया जाता है- कंवरपाल गुर्जर

Khizrabad News
Khizrabad News: विधायक रड़क निकालने के लिए या डराने धमकाने के लिए नहीं बनाया जाता, विधायक तो जनता द्वारा जनता की सेवा करने के लिए बनाया जाता है- कंवरपाल गुर्जर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महंत बालकनाथ के जगाधरी प्रचार आगमन से भाजपा के कंवरपाल हुए और ज्यादा मजबूत | Jagadhri News

खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने ब्राह्मण माजरा, राम बांस, डेरा देवी सिंह,हरेवा, भूल खेडी, रग्गड़ माजरा, शेखोमाजरा, मनभरवाला, पंजेटो, मीरपुर, जगाधरी शहर के मनोचा हस्पताल के पास, सैक्टर 15, विष्णु गर्डन, सैक्टर 17, गांव गुलाबगढ़, गांव बल्लेवाला में जोरदार जनसम्पर्क किया उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री जिला यमुनानगर भाजपा चुनाव प्रभारी सुरेश राणा, तिजारा विधानसभा विधायक महंत बालकनाथ योगी, गंगोह विधायक कीरत सिंह, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, पौंटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, सरपंच एसोसिएशन

प्रधान विजय मिंटू साथ रहें, तिजारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक महंत बालकनाथ योगी ने कहा कि देश की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत करने के लिए राष्ट्रवादी सोच रखने वाली राजनीतिक पार्टियों का चुनाव जीतना जरूरी है, भाजपा राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च मानती है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कंवरपाल गुर्जर के जीतने से मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ज्यादा मजबूत होंगे, कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यक समुदाय का है जबकि भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं की देश के संसाधनों पर पहला हक गरीब व जरूरतमंद का है। Jagadhri News

कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय को हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। अब देश में राष्ट्रवादी सोच को जीवित रखने के लिए भाजपा का जीतना बहुत जरूरी है उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि भाजपा के कंवरपाल गुर्जर को ज्यादा से ज्यादा अपना सहयोग आशीर्वाद और समर्थन देकर जितवाएं, भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा की विपक्ष के उम्मीदवार डराने धमकाने की भाषा का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं जगाधरी के जनता विपक्ष के डराने धमकाने वालों की भाषा को अपनी वोट की ताकत से जवाब देगी, आमजन भाजपा की राष्ट्रीय हित की बात को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर जगाधरी में लगातार तीसरी बार कमल खिलाने का कार्य करें,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महंत बालकनाथ के जगाधरी आगमन से भाजपा के कंवरपाल और ज्यादा मजबूत हुए है। Jagadhri News

यह भी पढ़ें:– IPL News: आईपीएल से नाम वापस लेने पर विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगा दो साल का प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here