IPL News: विराट कोहली के साथ शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी कनिष्क चौहान दिखाएंगे दम

IPL-News
IPL News: टीम इंडिया के पूर्व आॅलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने कनिष्क चौहान के बारे में कह दी ये बड़ी बात

IPL News:  सरसा सुनील बजाज/सुनील वर्मा। शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा के उभरते हुए प्रतिभाशाली युवा आॅलराउंडर कनिष्क चौहान का आईपीएल 2026 में मौजूदा चैम्पियन आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की टीम में चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे। आईपीएल आॅक्शन में इस होनहार खिलाड़ी को आरसीबी ने बेस प्राइज 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

सच कहूँ से बातचीत के दौरान कनिष्क ने बताया कि वह आॅस्टेÑलियाई दौरे पर जाने से पूर्व डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिला और उनसे क्रिकेट संबंधी टिप्स प्राप्त किए थे, जिससे उसके खेल में बहुत निखार आया है। इस होनहार खिलाड़ी ने आगे कहा कि जिस मुकाम पर आज मैं पहुंचा हूँ उसमें शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी और पूज्य गुरु जी का महत्वपूर्ण योगदान है। युवा खिलाड़ी की इस शानदार उपलब्धि को लेकर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के प्रशासक चरणजीत सिंह, स्पोर्ट्स एचओडी डॉ. नवजीत सिंह भुल्लर, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलावर सिंह, स्कूल के प्रिंसिपल आरके धवन इन्सां, शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा टीम के कोच जसकरण सिंह सिद्धू, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के हैड अनिरुद्ध चौधरी और सरसा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल ने बधाई दी। बता दें कि कनिष्क चौहान दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम में खेल रहा है, पिछले दिनों चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में बल्ले से 46 रन बनाकर और गेंदबाजी में 3 विकेट झटककर प्लेयर आॅफ द् मैच रहे थे।

जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा टीम के कोच जसकरण सिंह सिद्धू ने बताया कि अबूधाबी (यूएई) में आईपीएल 2026 के लिए मिनी आॅक्शन हुई, जिसमें 1390 खिलाड़ियों (नेशनल और अंतर्राष्टÑीय खिलाड़ी) ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। शॉर्टलिस्ट किए गए कुल 359 खिलाड़ियों में से 247 भारतीय खिलाड़ी और 112 विदेशी खिलाड़ी थे। इनमें से युवा आॅलराउंडर कनिष्क चौहान को आरसीबी ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइज पर अपनी टीम में लिया। ज्ञातव्य है कि कनिष्क मौजूदा समय में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सरसा में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और वह पिछले 10 वर्षों से शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा में खेल रहा है।

युवा आॅलराउंडर कनिष्क चौहान पिछले काफी समय से भारत की अंडर-19 टीम में खेल रहे हैं। आपको बता दें कि वह पिछले दिनों इंग्लैंड और आॅस्टेÑलिया में भारत की अंडर-19 टीम की ओर से खेले। अंडर-19 यूथ वनडे शृंखला में भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से पराजित किया। उसके बाद आॅस्टेÑलिया में खेली गई वनडे शृंखला भारत ने 3-0 से अपने नाम की। दोनों शृंखलाओं में कनिष्क ने आॅलराउंड प्रदर्शन किया। इसके बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में चुने गए, उसमें भी भारत ने विजयी परचम लहराया था। उसके बाद उन्हें अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम में चुना गया, जो टूर्नामेंट अभी दुबई में खेला जा रहा है।