Corona: करनाल में कोरोना से महिला की मौत, फरीदाबाद में कोरोना ने बढ़ाई चिंता

फरीदाबाद। केंद्र सरकार के आदेश के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री (Corona) ने हरियाणा के सभी अस्पतालों को 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल कर कोरोना वायरस से निपटने के लिए क्या कुछ तैयारी है इसके लिए आदेश जारी किए गए इसी को लेकर फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल की गई इस दौरान सिविल हस्पताल की प्राइमरी मेडिकल आॅफिसर सविता यादव ने मॉक ड्रिल का हिस्सा बन स्थिति का जायजा लिया। वहीं आज करनाल में हरियाणा के करनाल में कोरोना से महिला की मौत हो गई। वह तरावड़ी के किसान बस्ती की रहने वाले थी। बीती रात उसनिजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर उसे सुबह कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

कोरोना को लेकर हरियाणा सरकार सख्त | Corona

बता दें की कोरोना लगातार फिर पैर पसार रहा है और फरीदाबाद में भी कोरोना के आँकड़े 200 के पार होकर 262 पर पहुँच गए हैं इन्ही बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए केंद्र सरकार के आदेश के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने हरियाणा के सभी अस्पतालों को 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हुए है इसी को लेकर आज फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में मॉकड्रिल की गई। बता दें कि इस मॉकड्रिल में फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की ढटड सविता यादव भी हिस्सा बनी।

इस मौके पर पीएमओ सविता यादव ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार फरीदाबाद में बढ़ रहे हैं कोरोना से कैसे निपटा जाए इसी को लेकर मॉडल की गई है उन्हें बताया कि अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट से लेकर वेंटीलेटर और कोरोना मरीजों के लिए 96 बैडों का अलग से अस्पताल बनाया गया है और सिविल अस्पताल कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है वहीं उन्होंने बताया कि लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here