कस्बे के मोहल्ला आलदरम्यान इकबालपुरा की घटना, मकान में रखे हजारों रुपये के विद्युत उपकरण भी फुंके
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मोहल्ला आलदरम्यान इकबालपुरा में एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गई, जिसे गम्भीर हालत के चलते शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान घर में रखे हजारों रुपये की कीमत के विद्युत उपकरण भी फुंक गए। Kairana News
रविवार सुबह कस्बे में अचानक काले बादल घिर आये और बरसात शुरू हो गई। इसी दौरान करीब साढ़े ग्यारह बजे कस्बे के मोहल्ला आलदरम्यान इकबालपुरा निवासी आलम के मकान पर अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। घटना के वक्त आलम की पत्नी शहजादी घर के अंदर कपड़ों पर प्रेस कर रही थी। आकाशीय बिजली घर में लगी वायर फिटिंग के माध्यम से विद्युत उपकरणों में प्रवाह हो गई, जिसके चलते कपड़ों पर प्रेस कर रही महिला शहजादी करंट लगने से गम्भीर रूप से झुलस गई। Kairana News
आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से पूरा मोहल्ला सहम गया। घटना के बाद मोहल्ले के लोग काफी संख्या में आलम के मकान पर इकट्ठा हो गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलसी महिला को गम्भीर अवस्था में शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वहीं, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घर में रखे हजारों रुपये की कीमत के विद्युत उपकरण भी जल गए। गनीमत रही कि घटना के वक्त आलम के चारों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Cyclothon: साईकिल पर सवार होकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की साइक्लोथॉन की अगुवाई