महिला पुलिस अधिकारी चार लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Panipat News
Panipat News: पानीपत में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने प्राथमिकी से विभिन्न धाराओं को हटाने के एवज में एक महिला सहायक पुलिस निरीक्षक को चार लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि यह गिरफ्तारी मंगलवार शाम तरावड़ी थानांतर्गत सोखरा गांव निवासी नवजोत सिंह की शिकायत पर की। आरोपी की पहचान थाना करनाल के सेक्टर 32-33 थाने में तैनात सरिता देवी के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने दहेज और दुष्कर्म मामले भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ परिवार के दो सदस्यों के नाम हटाने के एवज में आठ लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। आरोपी रिश्वत के 10 हजार रुपये ले चुकी थी। उसके खिलाफ ब्यूरो के करनाल थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।